Page Loader
ताइवान: टॉफी समझ लोगों ने खाया कपड़े धोने का सामान, अस्पताल पहुंचे 
कपड़े धोने का सामान खाकर अस्पताल पहुंचे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ताइवान: टॉफी समझ लोगों ने खाया कपड़े धोने का सामान, अस्पताल पहुंचे 

लेखन अंजली
Jan 11, 2024
03:46 pm

क्या है खबर?

ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान मुफ्त में मिली लॉन्ड्री पॉड (कपड़े धोने का सामान) खाने के बाद 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों की पहचान सार्वजिनक नहीं की गई है, लेकिन इनमें 80 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं। खबर है कि इन्होंने लॉन्ड्री पॉड को टॉफी समझकर खा लिया था। अभी ये खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

मामला

लॉन्ड्री पॉड खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए तीनों पीड़ित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्ड्री पॉड खाने वाले तीसरे व्यक्ति भी अधिक उम्र के थे। इन सभी को बीमार होे पर अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने तीनों के पेट को साफ किया और कहा कि वे जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। बता दें कि लॉन्ड्री पॉड्स में इथेनॉल, पॉलिमर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड होते हैं, जो बहुत जहरीले होते हैं, इसलिए इनका सेवन व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार सकता है।

बयान

पार्टी प्रमुख ने घटना के लिए मांगी माफी

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होउ यू-इह की ओर से नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यालय ने 4.60 लाख रंगीन लॉन्ड्री पॉड्स बांटे थे। हालांकि, अब पार्टी के प्रमुख हंग जंग-चांग ने घटना के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "घर-घर जाने के अगले अभियान में हम ऐसी चीजों को नहीं बांटेंगे। इसके अलावा हम अपने संगठनों के माध्यम से लोगों को यह भी बताएंगे कि ये कपड़े धोने की चीज है, न कि टॉफी।"

अन्य मामला

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोग लॉन्ड्री पॉड खाकर अस्पताल पहुंचे हों। इससे पहले साल 2018 में इसी वजह से 10 लोगों की मौत गई थी, जिनमें 2 बच्चे और 8 डिमेंशिया से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। इसी साल कई किशोरों की जान 'टाइड पॉड चैलेंज' के दौरान गई थी। इस चैलेंज में लोगों को डिटर्जेंट ब्रांड टाइड द्वारा निर्मित पॉड्स को चबाना होता था या मुंह में दबाकर रखना होता था।

रोक

चैलेंज को रोकने के लिए सरकार ने उठाएं ये कदम

किशोरों की बड़ी संख्या में मौत के बाद अमेरिका की सरकार ने कंपनी को अपने पॉड्स पर न खाने की चेतावानी देने और पैकेजिंग को बदलने के लिए कहा था। न्यूयॉर्क के सीनेटर ब्रैड होयलमैन और असेंबलीवुमन अरवेल्ला सिमोटास ने एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा, "कंपनी को लॉन्ड्री पॉड्स का रंग समान रखना होगा और इसकी पैकेजिंग पर बच्चों को इससे दूर रखने के लिए लिखा जाए।"