Page Loader
शादी में नहीं रहा मेहमानों की खुशी का ठिकाना, उड़ा दी 20 लाख रुपये की नकदी
शादी में रिश्तेदारों ने लुटाए 20 लाख रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शादी में नहीं रहा मेहमानों की खुशी का ठिकाना, उड़ा दी 20 लाख रुपये की नकदी

लेखन अंजली
Nov 20, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर यही सुनने में आता है कि रिश्तेदार शादी ब्याह जैसे मामलों में कमी निकालते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो सभी को हैरान कर रहा है। दरअसल, शादी में आए मेहमान खुशी में इतने सरोबार हो गए कि उन्होंने देखते ही देखते 20 लाख रुपये की नकदी हवा में उड़ा दी। इस दौरान नकदी लूटने वालें की भीड़ उमड़ पड़ी। आइए पूरा मामला जानते हैं।

जगह

कहां का है मामला?

यह मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव का है। इस शादी में दूल्हे के पक्ष वालों ने अपनी छत और बालकनी से बारात की रवानगी पर लगभग 20 लाख रुपये की नकदी को हवा में उड़ा दिया। नकदी में 100 रुपये, 200 रुपये समेत 500 रुपये के नोट शामिल थे और उन्हें गांव के काफी लोग लूटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो अफजल और अरमान की शादी का बताया जा रहा है।

वीडियो

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा शादी का वीडियो

रतीश त्रिवेदी नामक एक व्यक्ति ने अपने एक्स अकाउंट से भी शादी की वीडियो को एक कैप्शन के साथ साझा किया है। कैप्शन में लिखा, "पैसे पेड़ में तो नहीं लगते लेकिन हवा में उड़ते जरूर हैं! यकीन न हो तो सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव के इस वायरल वीडियो को देख लीजिए,जहां अरमान और अफजल की शादी से खुश घरवालों ने करीब 20 लाख रुपये ऐसे ही उड़ा दिये,वीडियो बरात की रवानगी के वक्त का बताया जा रहा है!!"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शादी का वायरल वीडियो

प्रतिक्रियाएं

अन्य यूजर से मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जहां कुछ यूजर्स ने जरूरतमंद लोगों के बीच पैसे बांटने का सुझाव दिया, वहीं अन्य ने मजाक में आयकर कार्यालय को इसकी सूचना देने को कहा। एक यूजर ने रतीश की वीडियो के कैप्शन सेक्शन में लिखा, "भाई, पैसा गरीबों में बांट दो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतने पैसे से तो चार गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी।"

अन्य मामला

शादी में दूल्हे को पहनाई गई 20 लाख रुपये की माला

पिछले साल हरियाणा में हुई एक शादी में दूल्हे को नोटों की माला पहनाने के रिवाज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हे को 20 लाख रुपये की माला पहने देखा गया था। इंस्टाग्राम पर दिलशादखान कुरेशीपुर नामक अकाउंट द्वारा वीडियो को अपलोड किया गया, जिसमें दूल्हा एक छत पर खड़ा है और उसके गले में 500-500 के नोटों से बनी एक बहुत लंबी नोटों की माला है।