इंग्लैंड: 102 साल तक रहने के बाद यह बुजुर्ग महिला बेच रही अपना घर, जानिए कारण
किसी शहर या घर में कुछ साल बिताने के बाद अक्सर लोगों का उस जगह से भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है। इसी कारण जब वह उस स्थान को छोड़ता है तो उन्हें काफी दुख होता है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के समरसेट निवासी नैंसी जोन गिफोर्ड नामक एक बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है। 104 वर्षीय यह महिला उस घर को बेच रही हैं, जिसमें उन्होंने 2 साल की उम्र से रहते हुए अपनी जिंदगी के 102 साल बिता दिए।
बुजुर्ग महिला क्यों बेच रहीं सालों पुराना घर?
गिफोर्ड का जन्म प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के कुछ महीनों बाद हुआ और गत मंगलवार को उनका 104वां जन्मदिन था। साल 1921 में उनके परिवार ने स्ट्रीट के गांव में 200 पाउंड (उस वक्त के लगभग 20,000 रुपये) में 3 बेडरूम का घर खरीदा था। वर्तमान समय में इस घर की कीमत 1.73 करोड़ रुपये है। बचपन से उसी घर में रहने वाली गिफोर्ड ने अब खराब स्वास्थ्य के कारण अपने घर को बेचने का कठिन फैसला लिया है।
आगे की जिंदगी नर्सिंग होम में गुजारेंगी गिफोर्ड
संपत्ति एजेंट हॉलैंड और ओडम के मुताबिक, गिफोर्ड ने उस घर में विश्व युद्ध 2, टेलीविजन आविष्कार और तूतनखामुन के मकबरे की खोज को देखा है। लंबे जीवन की यादों से भरे घर को बेचने के बाद वह ग्लास्टनबरी में एक नर्सिंग होम में रहेंगी।
गिफोर्ड के बेटे की भी जुड़ी हैं पुराने घर से कई शानदार यादें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिफोर्ड के 79 वर्षीय बेटे जॉन अभी भी स्ट्रीट में ही रहते हैं। उन्होंने बताया, "जब मैं छोटा था तब यहां बहुत से परिवार रहते थे और हम सभी मिल-जुलकर रहते थे। अपने बचपन में बहुत सी चीजें करके हमने यहां पर बहुत शानदार समय बिताया था, जो आजकल के बच्चे नहीं करते हैं। हम सभी गरीब थे, लेकिन हर कोई खुश था क्योंकि उस वक्त यहां सभी एक दूसरे को जानते थे।"
संपत्ति एजेंट के प्रबंधक ने क्या कहा?
संपत्ति एजेंट कंपनी के प्रबंधक जैक बार्ट्राम ने बताया, "गिफोर्ड का घर 1882 में बनाया गया था। मकान खरीदना और बेचना हमारा काम है, लेकिन इस दौरान हर बार हम एक अद्भुत कहानी से रू-ब-रू होते हैं। गिफोर्ड की कहानी भी उन्ही में से एक है। 102 साल तक एक ही घर में रहने से बहुत सारी प्यारी यादें बन जाती हैं, लेकिन अब यह दूसरे परिवार के लिए कुछ यादें बनाने का समय है।"