गुजरात: स्वामीनारायण मंदिर में भगवान को लगाया गया 10,000 किलो आम का भोग
गुजरात के खेड़ा जिले के वड़ताल में स्थित स्वामीनारायण मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में के केंद्र में लक्ष्मी नारायण और रणछोड़राय की मूर्ति है, वहीं दाईं ओर स्वामीनारायण के साथ राधा-कृष्ण की मूर्ति है, जबकि बाईं तरफ वासुदेव की मूर्ति है। हाल ही में इस मंदिर के सुर्खियों में आने का कारण है कि यहां भगवान को 10,000 किलों आम चढ़ाए गए हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
श्री लक्ष्मीनारायण देव की द्विशताब्दी वर्षगांठ पर चढ़ाए गए आम
मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण देव की द्विशताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर 10,000 किलो आम का भोग लगाया गया है। इन आम ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर की तरफ आकर्षित किया, जिससे वहां भगवान के दर्शन और इतने आम को देखने के लिए लंबी कतारें लग गई। इसके बाद आमों को वृद्धाश्रमों, अनाथालयों और दिव्यांगों के केंद्रों में प्रसाद के रूम में बांटा गया।
रामलला मंदिर में चढ़ाए गए थे 11,000 हापुस आम और 56 प्रकार के अन्य फल
यह पहली बार नहीं है, जब कोई मंदिर आम के कारण चर्चा का विषय बना हो। इससे पहले अक्षय तृतीया के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित रामलला मंदिर में 11,000 हापुस आमों का प्रसाद चढ़ाया गया था। इसके अलावा 56 प्रकार के अन्य फलों का भोग भी रामलला को चढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारे फल महाराष्ट्र से आए थे और प्रसाद की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया गया था।
राजस्थान के श्रीनाथ जी मंदिर में चढ़ाया गया था 1.25 लाख आम का भोग
पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में भी भगवाम श्रीनाथ को 1.25 लाख आमों का भोग लगाया गया था। इस मंदिर में श्रीनाथजी को 4 जून को ज्येष्ठाभिषेक स्नान करवाया गया था। इसी अवसर पर ही 1.25 लाख आमों का भोग लगाया गया था। इसके बाद सारे आमों को प्रसाद के तौर पर मंदिर में आने वाले लोगों के बीच बांटा गया था।
स्वास्थ्य को कई लाभ प्रदान कर सकता है आम
आम एक स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर फल है और इसे प्रसाद के तौर पर भगवान को चढ़ाकर लोगों के बीच बांटना एक अच्छी पहल है। इसका कारण है कि आम विटामिन-A, विटामिन-C, विटामिन-E, विटामिन-K, जैंथोफिल, पॉलीफेनोलिक्स, फ्लेवोनोइड्स और बीटा-कैरोटीन जैसे गुणों से भरपूर फल होता है। ये गुण पाचन को स्वस्थ रखने से लेकर शरीर को हाइड्रेट रखने जैसे कई लाभ प्रदान कर सकते हैं, जो कि गर्मियों के लिए बेहतरीन है।