LOADING...
बिलकुल अकेला रहता है यह 10 साल का लड़का, खेती कर चलाता है गुजारा

बिलकुल अकेला रहता है यह 10 साल का लड़का, खेती कर चलाता है गुजारा

लेखन अंजली
Dec 05, 2019
04:59 pm

क्या है खबर?

"मजबूरी इंसान से क्या-क्या करवाती है।" यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन अगर इस मजबूरी का शिकार एक बच्चा हो, जो खेलकूद की उम्र में खेती कर अपना ख्याल रखता हो। दरअसल, दस साल का डांग वैन ख्यूएन नामक बच्चा वियतनाम के एक गांव में अकेला रहता है। ख्यूएन के न तो माता-पिता हैं और न ही कोई भाई-बहन, जिस वजह से डैंग अकेला ही घर संभालता है और खेतों में जाकर काम करता है।

जीवन

पिता की मौत हो गई, तो दादी ने भी छोड़ा साथ

यह खबर दिल को झनझोर देने वाली है, लेकिन इस दस साल के बच्चे के हौसले और आत्‍मसम्‍मान के आगे सब छोटे जान पड़ते हैं। जिस मासूम उम्र में बच्चे सिर्फ खेलकूद में लगे रहते हैं, यह बच्‍चा अकेले खुद की देखभाल करने के लिए खेती कर सब्‍ज‍ियां उगाता है और खुद ही उन्‍हें पकाकर खाता भी है। इतना ही नहीं, वह रोजाना स्कूल जाता है और पढ़ाई-लिखाई भी करता है।

माता-पिता की मृत्यु

पिता की मृत्यु के बाद दादी ने रचाई दूसरी शादी और चली गई

इस मासूम की जिंदगी कभी भी आसान नहीं रही, क्योंकि जब डांग दो साल का था, तब उसकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद वह अपने पिता और दादी के साथ रहने लगा, लेकिन एक दिन पिता भी काम की तलाश में किसी दूर शहर में चले गए थे। हालात तब और भी बुरे हो गए, जब काम करते वक्‍त एक दुर्घटना में पिता की मौत हो गई व दादी मां दूसरी शादी करके दूसरे गांव चली गयी।

आत्मनिर्भरता

गोद लेने आए कई लोग, लेकिन बच्चे ने साथ जाने से किया इनकार

पिता शहर से पैसे भेजते थे, जिससे परिवार चलता था और दादी खाना पकाकर ख‍िलाती थी। लेकिन एक ही पल में डांग की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। दादी के जाने के बाद कई परिवारों ने उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन डांग ने किसी के साथ भी जाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डांग को हर दिन घर से सटे खेतों में काम करते हुए देखा जा सकता है।

बयान

मैं अपना खयाल खुद रख सकता हूं- डांग

डांग के पिता की मृत्यु के बाद एक स्‍थानीय श‍िक्षक ने गांव वालों की मदद से कुछ पैसे जमा किए और लाश को शहर से गांव मंगवाया और उनका अंतिम संस्‍कार किया। उसी स्‍थानीय श‍िक्षक ने डांग के बारे में स्‍थानीय प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद उसे फॉस्‍टर होम ले जाने की कवायद शुरू हुई, लेकिन डांन ने जाने से इनकार कर दिया। डांग कहते हैं, "मैं यहीं रहूंगा क्योंकि मैं अपना खयाल खुद रख सकता हूं।"

जानकारी

पड़ोसी करते हैं डांग की मदद

डांग के लिए उसके पड़ोसी खाना बनाते हैं, जबकि वह खुद खेती कर सब्‍जी उगाता है। डांग का घर भी पक्‍के तौर पर नहीं बना हुआ है। घर में लकड़ी की दीवारें हैं, जिससे देर रात तेज हवाएं आती हैं।

वायरल वीडियो

तेजी से वायरल हो रहा है डांग की कहानी का वीडियो

डांग के जीवन व्यापन की कहानी उसी श‍िक्षक ने वीडियो बनाकर ऑनलाइन शेयर की थी, जिसके बाद से डांग का मामला स्‍थानीय मीडिया में चर्चा में है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से देश और दुनिया के लोग डांग की हिम्‍मत को सलाम कर रहे हैं। कई लोगों ने उसे गोद लेने की पेशकश की है, जबकि बहुतों ने दूसरे ढंग से उसकी मदद करने की इच्‍छा जताई है।

फेसबुक पोस्ट

यहां देखिए वायरल वीडियो