जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: गुडाकेश मोती ने झटके 7 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गुडाकेश मोती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने तनाका चिवांगा को 6 रन पर आउट कर अपने 7 विकेट पूरे किए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे टीम पहली पारी में महज 115 रन पर ढेर हो गई। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मोती ने इन खिलाड़ियों को किया आउट
मोती ने मैच में लंच से पहले मिल्टन शुम्बा (3) और विकेटकीपर तफदज्वा सिगा (0) दोनों को आउट किया। तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे मोती ने क्रेग एर्विन (22) को भी पवेलियन की राह दिखाई। वेलिंगटन मसाकाद्जा (1) रन बनाकर उनकी गेंद पर आउट हुए। वहीं उन्होंने शानदार फुलर गेंदों से मावुता (1) और विक्टर न्याउची (2) को आउट किया, जबकि उन्होंने चिवांगा (6) को क्लीन बोल्ड कर जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया।
कैसा रहा है मोती का करियर?
मोती ने साल 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने तीन मैचों में 18.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने (2/110) और (4/50) के आंकड़े दर्ज किए थे। मोती ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.77 की औसत से 123 विकेट लिए थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में चार मैच खेले हैं और 16.75 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में मोती के आंकड़े
मोती ने लिस्ट-A क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने 29 लिस्ट-A मैच में 21.26 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/23) का रहा है। उन्होंने 4.17 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है। मोती चार बार 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, वहीं 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.07 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए उन्हें एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है।
जिम्बाब्वे की पारी 115 रन पर हुई खत्म
जिम्बाब्वे ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई। पूरी टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इनोसेंट काइया ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। मोती के अलावा वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ को एक विकेट मिला।