जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने होंगी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की कमान क्रेग इर्विन के हाथों में होगी। वहीं क्रैग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
अभ्यास मैच में मेहमान टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कप्तान ब्रैथवेट और विकेटकीपर जोशुआ ने शतक जमाकर फॉर्म का परिचय दिया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी जिम्बाब्वे के लिए बड़ी चिंता
जिम्बाब्वे अपने प्रमुख खिलाड़ियों सिकंदर रजा, रयान बर्ल, तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी के बिना मैदान में उतरेगी, जिससे उसकी ताकत कम होगी।
नियमित कप्तान सीन विलियम्स अभी तक उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। तफदजवा त्सिगा, जॉयलॉर्ड गुंबी, कुदजई मौंजे और तनुनुर्वा मकोनी के रूप में चार अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
संभावित एकादश: इनोसेंट कैया, चामु चिभाभा, क्रेग इर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, मिल्टन शुम्बा, जॉयलॉर्ड गुम्बी/तनुरवा मकोनी, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्ट्री न्याउची, रिचर्ड्स नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैड इवांस।
रिपोर्ट
शैनन गेब्रियल की टीम में वापसी से मजबूत होगी वेस्टइंडीज
तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने खेल से लगातार प्रभावित किया है।
शैनन गेब्रियल नवंबर 2021 के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। जोमेल वारिकन और गुडाकेश मोती की भी टीम में वापसी हुई है।
संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, नकरमाह बोनर, रोस्टन चेस, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल, केमार रोच, जोमेल वार्रिकन।
रिपोर्ट
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज मैचों के आंकड़े (टेस्ट)
जिम्बाब्वे की टीम आज तक वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच वर्ष 2000 से लेकर अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से वेस्टइंडीज ने सात टेस्ट मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं।
जिम्बाब्वे की सरजमीं पर अब तक दोनों के बीच छह टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से तीन पर वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया है और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
इर्विन ने पिछले तीन मैचों में 44.50 औसत से 267 रन बनाए हैं। ब्रैथवेट ने पिछले 10 मैचों में 49.94 की औसत से 849 रन बनाए हैं।
डोनाल्ड तिरिपानो ने पिछले नौ मैचों में 289 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं। विक्टर ने पिछले छह मैचों में 37.80 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। अल्जारी जोसेफ और रोच ने पिछले आठ मैचों में क्रमशः 29 और 25 विकेट लिए हैं।
इन सभी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोशुआ डा सिल्वा।
बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट, क्रैग इर्विन, गैरी बैलेंस, काइल मेयर्स।
ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, रोस्टन चेज।
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, शैनन गैब्रियल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड्स नगारवा।
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 4 फरवरी से 8 फरवरी के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।