जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट ने जमाया टेस्ट करियर का 12वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को शानदार शतक जमा दिया है।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 12वां शतक रहा और इसे उन्होंने 226 गेंदों में पूरा किया।
ब्रैथवेट ने साथी खिलाड़ी तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर टीम को मैच में शानदार शुरुआत दी है।
आइए ब्रैथवेट की इस पारी और टेस्ट करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही ब्रैथवेट की पारी और साझेदारी
ब्रैथवेट ने इस पारी में बेहद संयम के साथ बल्लेबाज करते हुए पूरा ध्यान विकेट पर टिकने में ही लगाया।
47.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 246 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए। इस पारी में वह अब तक सात चौके जमा चुके हैं।
पहले विकेट के लिए विंडीज कप्तान और चंद्रपॉल के बीच अब तक 537 गेंदों में 221* रनों की विशाल साझेदारी हो चुकी है।
रिपोर्ट
ब्रैथवेट ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
ब्रैथवेट ने इस पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की।
वह वेस्टइंडीज की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक (12) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज कुल 42 शतक जमाए हैं।
इसके बाद सूची में डेसमंड हेंस (35), गार्डन ग्रिनीज (30) का नंबर है। ब्रैथवेट वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट में 13वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है ब्रैथवेट का टेस्ट करियर
30 साल के ब्रैथवेट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 82 मैच खेले हैं।
157 पारियों में उन्होंने 35.65 की औसत के साथ 5,205 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 212 रनों का है।
वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में 40.49 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले ब्रैथवेट ने अब तक 511 चौके और 12 छक्के भी जमाए हैं।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3.39 की इकॉनमी से 28 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
रिपोर्ट
मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। दूसरे दिन स्टंप के समय मेहमान टीम ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 221 रन बना लिए थे। ब्रैथवेट और तेजनारायण (101*) शानदार शतक जमाकर नाबाद रहे।
मैच में दूसरे दिन भी बारिश के कारण 38 ओवर का ही खेल हो पाया, जबकि पहले दिन 51 ओवर का खेल हो पाया था।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दूसरे दिन भी अपनी खराब गेंदबाजी से निराश किया।