जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड: वनडे में 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे डच गेंदबाज बने शारिज अहमद
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लेग ब्रेक गेंदबाज शारिज अहमद ने हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। यह उनके युवा वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
उनकी घातक गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन पर ऑलआउट हो गई है।
आइए उनकी गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
शारिज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शारिज ने अपने 10 ओवरों में 43 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम के सीन विलियम्स, रयान बर्ल, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे और ब्रैड इवांस के विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडेन भी किया है।
इससे पहले सीरीज के शुरुआती मुकाबले में वह कुछ कमाल नहीं कर सके थे। उस वनडे में उन्होंने अपने 8 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 29 रन दिए थे।
वनडे करियर
वनडे में 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे डच गेंदबाज बने शारिज
19 वर्षीय शारिज अब वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले नीदरलैंड के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे अलावा डच टीम से सिर्फ वैन डेर गुगटेन (5/24) ऐसा कर चुके हैं।
शारिज ने पिछले साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने सिर्फ 4 वनडे खेले हैं, जिसमें 17.62 की औसत से 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
लेखा-जोखा
जिम्बाब्वे ने बनाए 271 रन
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मैच में शारिज की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम ने 271 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया है। मेजबान टीम से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 77 रन बनाए।
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने 52 रन की पारी खेली। नीदरलैंड टीम से शारिज के अलावा कॉलिन एकरमैन और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं।
सीरीज
फिलहाल सीरीज में आगे चल रही है नीदरलैंड
इस समय नीदरलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज के शुरुआती मैच में नीदरलैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में जिम्बाब्वे ने क्लाइव मडांडे के अर्धशतक (74) की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए थे।
जवाब में नीदरलैंड ने तेजा निदामनुरु के शतक (110*) की मदद से आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।