पहला वनडे: नीदरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराया, तेजा निदामनुरु का शतक
हरारे में खेले गए पहले वनडे में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने क्लाइव मडांडे के अर्धशतक (74) की मदद से सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने तेजा निदामनुरु के शतक (110*) की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रोचक मुकाबले में जीती नीदरलैंड
जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 48 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद भी मेजबान टीम ने निरंतर विकेट खोए। मुश्किल घड़ी में मडांडे ने वेलिंगटन मसाकाद्जा (34) और रिचर्ड नगारवा (35) के साथ मिलकर क्रमशः 70 और 66 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड ने 64 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद एकरमैन और निदामनुरु की पारियों की मदद से नीदरलैंड ने लक्ष्य हासिल किया।
मडांडे ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज मडांडे ने एक छोर संभाले रखा और 70 गेंदों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 98 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 74 रन की अहम पारी खेली। जुझारू बल्लेबाजी कर रहे मडांडे पारी के 48वें ओवर में आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उनके अब 4 वनडे मैच में 38.67 की औसत के साथ 116 रन हो गए हैं।
एकरमैन ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए कॉलिन एकरमैन ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 72 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। एकरमैन के अब 5 मैचों में 36.50 की औसत से 146 रन बना लिए हैं। उन्होंने तेजा निदामनुरु के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की थी।
निदामनुरु ने लगाया शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजा निदामनुरु ने अपने वनडे करियर का पहला शतक 88 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 96 गेंदों में 9 चौकों और छक्कों की बदौलत नाबाद 110 रन बनाए। 28 साल के निदामनुरू ने अपने करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए की थी। लिस्- A और टी-20 डेब्यू करने के बाद वह नीदरलैंड आए और यहां अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया।