
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: सीन विलियम्स ने जमाया वनडे करियर का 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के पहले मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने शानदार शतक लगाया।
नेपाल क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 291 रन का लक्ष्या दिया था। विलियम्स और क्रेग इरविन ने मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और नेपाल के खिलाफ टीम को आसानी से जीत मिली।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के सामने नेपाल के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
आइए विलयम्स की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
विलियम्स की पारी और साझेदारी पर एक नजर
विलियम्स ने मैच में 70 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाए।
उनकी स्ट्राइक रेट 145.71 की रही। उन्होंने इरविन के साथ 125 गेंद में 164 रन की साझेदारी निभाई।
इन दोनों की इस शानदार साझेदारी के दम पर ही जिम्बाब्वे ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाई।
नेपाल का कोई भी गेंदबाज विलियम्स को परेशान नहीं कर पाया। उन्होंने पूरे मुकाबले में आक्रमक क्रिकेट खेली।
करियर
विलियम्स के वनडे करियर पर एक नजर
विलियम्स जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 149 मैच खेले हैं और इसकी 144 पारियों में 35.09 की औसत से 4,386 रन बनाए हैं।
यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक है। उनकी स्ट्राइक रेट 82.44 की रही। उन्होंने 33 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 380 चौके और 44 चौके निकले हैं। वह 19 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उन्होंने अपना पहला मैच साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
मुकाबला
ऐसा रहा मुकाबला
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को कुशल भुरटेल (99) और आसिफ शेख (66) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद कुशल मल्ला (41) और कप्तान रोहित पौडेल (31) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को 290 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में जिम्बाब्वे का 45 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद कप्तान इरविन और विलियम्स ने शतक लगाकर मोर्चा संभाला और जीत दिलाई।
जिम्बाब्वे ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टी-20
टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में विलियम्स के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में विलियम्स ने 14 मैच खेले हैं और इसकी 27 पारियों में 41.36 की औसत से 1,034 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। वह 2 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 68 मैच में 24.3 की औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट से 1,182 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है।