Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा वनडे, 1-1 पर समाप्त हुई सीरीज
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच रद्द हुआ मैच (फोटो: ट्विटर/@ZimCricketv)

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा वनडे, 1-1 पर समाप्त हुई सीरीज

Jan 23, 2023
07:10 pm

क्या है खबर?

जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे तो सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई है। जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी कर रही थी और बारिश के कारण मैच रुकने से पहले केवल 13 ओवर का ही खेल हो पाया। बाद में मैच रद्द घोषित कर दिया गया। दो पारियों में 176 रन बनाने वाले आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है।

दौरा

ऐसा रहा आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा

जिम्बाब्वे दौरे पर आयरलैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। टी-20 सीरीज में रयान बर्ल ने सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए थे। क्रेग एर्विन ने टी-20 सीरीज में तीन मैचों में सबसे अधिक 100 रन बनाए थे। टेक्टर ने आयरलैंड के लिए 78 रन बनाए थे। वहीं 1-1 से बराबर रही वनडे सीरीज में जोशुआ लिटिल और मार्क अडेयर ने सबसे अधिक पांच-पांच विकेट हासिल किए। पहला मैच जिम्बाब्वे और दूसरा मैच आयरलैंड ने जीता था।