
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बीते शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 46 रन से हराकर फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
अब तीसरा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाना है, जो सीरीज के लिहाज से निर्णायक रहने वाला है।
ऐसे में दोनों टीमें मुकाबले को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
आयरलैंड
बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड टीम
आयरलैंड ने पिछले वनडे में बल्लेबाजी में कमाल किया है। हैरी टेक्टर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और निरंतर रन बना रहे हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल ने अपने अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जीतकर आई हुई आयरिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), स्टीफन डोहेनी, मरे कॉमिन्स, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम और जोशुआ लिटिल।
जिम्बाब्वे
इस संयोजन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे की टीम
पिछले वनडे में मेजबान टीम से इनोसेंट कैया और गैरी बैलेंस ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं रयान बर्ल ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है।
उन्होंने टी-20 सीरीज से ही बल्लेबाजी में हर मौके पर रन बनाए हैं। वह निर्णायक मैच में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: इनोसेंट कैया, तदिवानशे मारुमनी, चामु चिभाभा, गैरी बैलेंस, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा और विक्टर न्याउची।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे से चामु चिभाभा ने अपने वनडे करियर में 2,458 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के 15वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
जॉर्ज डॉकरेल ने अब तक 928 रन बनाए हैं। वह वनडे में 1,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले आयरलैंड के नौवें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच वह जॉन मूनी (963) से आगे रनों के मामले में निकल सकते हैं।
लिटिल (38 विकेट) के पास काइल मैककैलन (39) से आगे निकलने का मौका होगा।
हेड-टू-हेड
बराबरी पर रहा है आपसी मुकाबला
50 ओवर प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट टीम अब तक 18 वनडे मैचों में आमने-सामने हुए हैं और दोनों ने आठ-आठ मैच जीते हैं।
इनके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है जबकि 2007 में खेला गया एक वनडे टाई पर समाप्त हुआ था।
दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में वनडे सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रा रही थी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लोरकन टकर और क्लाइव मंडंडे।
बल्लेबाज: हैरी टेक्टर (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, क्रेग एर्विन और जॉर्ज डॉकरेल।
ऑलराउंडर्स: रयान बर्ल और सिकंदर रजा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, रिचर्ड नगारवा और मार्क अडायर।
आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मुकाबला 23 जनवरी (सोमवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।