जिम्बाब्वे बनाम भारत: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
भारत के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 18 अगस्त को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी।
भारत इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी में खेलती हुई दिखेगी। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की अगुवाई रेजिस चकाबवा करेंगे। दरअसल, नियमित कप्तान क्रेग एर्विन अब तक फिट नहीं हो सके हैं और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
इस सीरीज की दोनों टीमें, कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है जिम्बाब्वे
एर्विन के अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकाद्जा जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ये तीनों गेंदबाज भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।
जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा और डोनाल्ड तिरिपानो।
भारतीय टीम
जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिट हुए केएल राहुल
BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को फिट घोषित किया है। इसके अलावा राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है। पहले घोषित की गई टीम में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था।
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
शेड्यूल
18 अगस्त से शुरु होगी वनडे सीरीज
18 अगस्त को पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के अन्य मैच क्रमशः 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। ये तीनों मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
ये तीनों वनडे भारतीय समयानुसार दिन में 12:45 बजे से शुरू होने हैं।
भारत के जिम्बाब्वे दौरे के वनडे मैच 'सोनी स्पोर्ट्स' में प्रसारित किए जाएंगे। इन मुकाबलों को 'सोनी लिव' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।
हेड-टू-हेड
भारत ने बनाया हुआ है दबदबा
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 63 मौकों में आपस में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं।
विशेष रूप से भारत ने पिछले 12 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।
जानकारी
जिम्बाब्वे दौरे पर भी भारत ने किया है अच्छा प्रदर्शन
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके घर पर अब तक 23 वनडे खेले हैं और 19 में जीत दर्ज की है। अब तक भारत को जिम्बाब्वे की जमीं पर सिर्फ चार वनडे में ही शिकस्त मिली है।