जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिट हुए केएल राहुल, बनाए गए टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को फिट घोषित किया है। इसके अलावा राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है। पहले घोषित की गई टीम में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब राहुल की वापसी होने के कारण धवन को उप-कप्तान बना दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए अब ऐसी है भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे राहुल
जून में ही केएल राहुल स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी से गुजरे थे और इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवर हो रहे थे। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए और उनकी फिटनेस पर संदेह हो गया था। ऐसा माना जा रहा था कि दिल की जांच होने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी-20 में हिस्सा लेंगे, लेकिन बाद में साफ किया गया था कि वह पूरी सीरीज को मिस करेंगे।
इस साल लगातार फिटनेस से जूझ रहे हैं राहुल
राहुल इस साल की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लिया था। IPL के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था। हालांकि, चोट के कारण वह इस सीरीज से बाहर हो गए थे। उस समय उनकी चोट ग्रोइन की बताई गई थी। बाद में सामने आया था कि उन्हें स्पोर्ट हार्निया है।
18 अगस्त से शुरु होगी वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। 07 अगस्त को वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकली है। यह सीरीज मेजबान जिम्बाब्वे के लिए, अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। दूसरी तरफ 2023 में होने वाले विश्व कप में मेजबान होने के नाते भारत सीधे प्रवेश करेगा।