LOADING...
जिम्बाब्वे बनाम भारत, तीसरा टी-20: डायोन मायर्स ने लगाया अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मायर्स ने खेली नाबाद 65 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@ZimCricketv)

जिम्बाब्वे बनाम भारत, तीसरा टी-20: डायोन मायर्स ने लगाया अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 10, 2024
08:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 मुकाबले में 23 रन से हार मिली। हरारे में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी। जिम्बाब्वे की ओर से डायोन मायर्स ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक (66) लगाया। 22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। आइए उनकी पारी और मैच पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही मायर्स की पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने जब 19 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब मायर्स क्रीज पर आए। उन्होंने भारत की सधी हुई गेंदबाजी का पुख्ता जवाब दिया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे मायर्स ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मैडांडे के साथ 77 रन की साझेदारी की। वह 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

लेखा-जोखा 

भारतीय टीम ने इस तरह दर्ज की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (66) और यशस्वी जायसवाल (36) की सलामी जोड़ी ने 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान गिल को रुतुराज गायकवाड़ (49) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में मायर्स (65*) और क्लाइव मैडांडे (37) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

आंकड़े

ऐसा है मायर्स का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

मायर्स ने 2021 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 22.70 की औसत और 120.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 1 पारी में शून्य पर भी आउट हुए हैं। यह उनके टी-20 करियर का भी पहला अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 16 टी-20 मैचों में 300 से अधिक रन बना लिए हैं।

सीरीज 

सीरीज में 1-2 से पिछड़ी जिम्बाब्वे की टीम

जिम्बाब्वे ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 13 रन से हराकर सकारात्मक शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 100 रन से जीत दर्ज की। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 को जीतकर अब सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का चौथा टी-20 मैच 13 जुलाई को और आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।