भारत ने तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में हासिल की बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 23 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।
हरारे में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 182/4 का स्कोर बनाया।
जवाब में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 159/6 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने आसानी से दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (66) और यशस्वी जायसवाल (36) की सलामी जोड़ी ने 67 रन की साझेदारी की।
इसके बाद कप्तान गिल को रुतुराज गायकवाड़ (49) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में डायोन मायर्स (65*) और क्लाइव मैडांडे (37) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
गिल
कप्तान गिल ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
सीरीज के शुरुआती 2 टी-20 मैचों में बल्ले से छाप छोड़ने में असफल रहे गिल आज अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने और जायसवाल की जोड़ी ने पावरप्ले ओवर्स में 55 रन जोड़ डाले।
एक छोर से जमकर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
गायकवाड़
लगातार दूसरे अर्धशतक से चूके गायकवाड़
सीरीज के पिछले मैच में नाबाद 77 रन की पारी खेलने वाले गायकवाड़ लगातार दूसरे अर्धशतक से चूक गए।
उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए गायकवाड़ 28 गेंदों पर 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
वह भारत की पारी के आखिरी ओवर के दौरान आउट हुए।
सुंदर
वाशिंगटन सुंदर ने की उम्दा गेंदबाजी
लक्ष्य का बचाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी की। इस ऑलराउंडर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देते हुए 3 अहम विकेट लिए।
उन्होंने सिकंदर रजा, जॉनाथन कैम्पबेल और मैडांडे के विकेट अपने नाम किए।
सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले रवि बिश्नोई कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 4 ओवर में 37 रन दिए।
खलील अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया। आवेश खान ने 2 सफलताएं हासिल की।
डायोन मायर्स
डायोन मायर्स ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने जब 19 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब मायर्स क्रीज पर आए।
उन्होंने भारत की सधी हुई गेंदबाजी का पुख्ता जवाब दिया।
22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मैडांडे के साथ 77 रन की साझेदारी की।
वह 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
जानकारी
रजा ने टी-20 में पूरे किए अपने 5,000 रन
जिम्बाब्वे के कप्तान रजा 15 गेंदों में 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 5,000 रन भी पूरे किए। उनके अब 243 मैचों में 5,003 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 30 अर्धशतक भी लगाए हैं।