LOADING...
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: अल्लाह गजनफर ने दूसरी बार लिया वनडे  में 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 
अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: अल्लाह गजनफर ने दूसरी बार लिया वनडे  में 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 

Dec 21, 2024
04:08 pm

क्या है खबर?

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण जिम्बाब्वे की पूरी टीम 30.1 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट हो गई। गजनफर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही गजनफर की गेंदबाजी?

गजनफर ने 10 ओवर में सिर्फ 33 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.30 की रही। उन्होंने जॉयलॉर्ड गम्बी (3), बेन कर्रन (12), तदिवानाशे मरुमानी (0), वेलिंगटन मसाकाद्जा (0) और न्यूमैन न्याम्हुरी (7) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा राशिद खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 8 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही।

सीरीज

सीरीज में कमाल की फॉर्म में हैं गजनफर 

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में गजनफर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैच में 5.22 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। पहले वनडे में इस खिलाड़ी को 1 विकेट मिला था। दूसरे वनडे में गजनफर ने 3 विकेट झटके थे और आखिरी वनडे में उनके नाम 5 विकेट आए। गजनफर एक फिंगर-स्पिनर हैं और अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखते है।

Advertisement

उम्र

वनडे में 6 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक 

गजनफर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 18 साल 231 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। उनके हमवतन खिलाड़ी राशिद ने 18 साल 178 दिन की उम्र में वनडे में 6 विकेट लिए थे। इनसे अलग इस सूची में केवल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का नाम शामिल हैं। उन्होंने 18 साल और 164 दिन में यह कारनामा किया था।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है गजनफर का वनडे करियर?

गजनफर ने अपना पहला वनडे मुकाबला इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 13.57 की उम्दा औसत के साथ 21 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.05 की रही है। उन्होंने जिम्बाब्वे के अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

Advertisement