भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम घोषित, चकाबवा करेंगे कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए मेजबान जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान किया है। नियमित कप्तान क्रेग एर्विन अब तक फिट नहीं हो सके हैं और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान रेजिस चकाबवा टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी कप्तान थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है जिम्बाब्वे
एर्विन के अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकाद्जा जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तेज गेंदबाज मुजरबानी की जांघ में चोट लगी हुई है जबकि 31 वर्षीय तेज गेंदबाज चतारा कॉलरबोन फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। इनके अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मसाकाद्जा कंधे की चोट के कारण आगामी सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की डगर कठिन नजर आ रही है।
जिम्बाब्वे की वनडे टीम
जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा और डोनाल्ड तिरिपानो।
दोनों टीमों ने जीती है अपनी-अपनी पिछली सीरीज
चकाबवा की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घर पर खेली गई वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। उस सीरीज में सिकंदर रजा बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। रजा ने तीन मैचों में 252 रन और गेंदबाजी में पांच विकेट लिए थे। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपना वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त करके आ रही है। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में जीत दर्ज की थी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिट हुए केएल राहुल
BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को फिट घोषित किया है। इसके अलावा राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है। पहले घोषित की गई टीम में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
18 अगस्त से शुरु होगी वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकली है। यह सीरीज मेजबान जिम्बाब्वे के लिए अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। दूसरी तरफ 2023 में होने वाले विश्व कप में मेजबान होने के नाते भारत सीधे प्रवेश करेगा।