जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया।
हरारे में हुए मैच में आयरिश टीम ने 20 ओवर के बाद 137/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान टीम ने टोनी मुनयोंगा की (43*) की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने 3 मैचों की सीरीज को 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती जिम्बाब्वे की टीम
आयरलैंड ने शुरुआती झटके के बाद लोर्कन टकर (46), हैरी टेक्टर (28) और कर्टिस कैम्फर (26) की पारियों की बदौलत 137/8 का स्कोर बनाया।
जिम्बाब्वे से ट्रेवर ग्वांडू ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में जिम्बाब्वे को 14 रन पर 3 झटके लग गए थे।
उसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (22), रयान बर्ल (27) और मुनयोंगा (43*) की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली।
गेंदबाजी
क्रेग यंग ने की शानदार गेंदबाजी
आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने तदिवानाशे मरुमणि (1) के रूप में जिम्बाब्वे को पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने वेसली मधेवेरे (1), ब्रायन बेनेट (8) और ताशिंगा मुसेकिवा (15) को भी आउट कर टीम की मैच में वापसी कराई, लेकिन मुनयोंगा ने एक छोर थामे रखा और टीम को जीत दिला दी।
यंग ने 4 ओवर में 24 रन ही खर्च किए।