जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 114 पर ही सिमट गई। जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स की नाबाद पारी (34*) की बदौलत 18 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और पॉवरप्ले के बाद मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 28 रन बनाए। इसके बाद भी मेहमान टीम ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। जवाब में जिम्बाब्वे की भी खराब शुरुआत रही और 8 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मध्यक्रम में गैरी बैलेंस (30) और कप्तान सीन विलियम्स ने अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
विलियम्स ने खेली कप्तानी पारी
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। जब लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए थे, तब विलियम्स बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और मौका मिलने पर रन बटोरे। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने 10 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए।
बैलेंस ने जिम्बाब्वे की ओर से खेला अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने 29 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। बता दें कि वह पहले इंग्लैंड से 23 टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं।
जिम्बाब्वे के छठे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले गेंदबाज बने बर्ल
दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज रयान बर्ल ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 35 विकेट हो गए हैं और उन्होंने अपने देश के ग्रीम क्रेमर की बराबरी कर ली है। वह इस समय संयुक्त रूप से छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। तेंदाई चतरा, रिचर्ड नगारवा और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बनाए ये निराशाजनक रिकॉर्ड्स
यह आयरलैंड क्रिकेट टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का अब तक का 13वां सबसे कम टीम स्कोर बन गया है। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ आयरिश टीम का दूसरे सबसे कम टीम स्कोर है। इसी तरह जिम्बाब्वे की धरती पर उसका सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड का यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले मैच की शुरुआती पारी में आयरलैंड के दो सबसे कम टीम स्कोर 71 और 107/9 हैं।