पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज गैरी बैलेंस जिम्बाब्वे की टी-20 टीम में शामिल, आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज
आयरलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली टीम में गैरी बैलेंस को मौका मिला है। दिलचस्प यह है कि बैलेंस इंग्लैंड की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज बैलेंस जिम्बाब्वे में जन्में हैं और आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड से खेले थे। बैलेंस के करियर और जिम्बाब्वे की टीम पर नजर डालते हैं।
मैं जिम्बाब्वे से खेलने को लेकर उत्साहित हूं- बैलेंस
बैलेंस ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के साथ अगले दो साल का करार किया है। उन्होंने इंग्लैंड के क्लब यॉर्कशायर से अपना करार भी समाप्त कर दिया था। वह 22 नवंबर, 1989 को जिम्बाब्वे में जन्में थे। उन्होंने अपने नए सफर के बारे में कहा, "मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़कर रोमांचित हूं। मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के अवसर ने मुझे नया जुनून और उत्साह दिया है।"
इंग्लैंड से 23 टेस्ट और 16 वनडे खेल चुके हैं बैलेंस
बाएं हाथ के बल्लेबाज बैलेंस ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इंग्लैंड से 23 टेस्ट खेले, जिसमें 37.45 की औसत से 1,498 रन बनाए। इस बीच उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए। साल 2013 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले बैलेंस ने इंग्लैंड से 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 297 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
सिकंदर रजा नहीं होंगे हिस्सा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेने के चलते इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। उनके अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी, रेजिस चकाबवा और मिल्टन शुम्बा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बता दें मुजरबानी अभी चोट से उबर रहे हैं। जिम्बाब्वे ने अपने ज्यादातर उन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जो टी-20 विश्व कप में खेले थे।
जिम्बाब्वे की टीम और शेड्यूल
आयरलैंड क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच 12 जनवरी को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 14 और 15 अगले दो टी-20 होने हैं। सीरीज के तीनों मैच हरारे में खेले जाने हैं। टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची और सीन विलियम्स।