चहल ने दिखाया टीम बस में कहां बैठते थे धोनी, कहा- आपकी सीट अब भी खाली
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच खेलना है। ऑकलैंड में पहले दो टी-20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम तीसरे टी-20 के लिए हैमिल्टन पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ऑकलैंड से हैमिल्टन की दूरी बस से तय की। इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने फेमस शो 'चहल टीवी' पर साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। इसी दौरान चहल ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर बड़ा बयान दिया।
धोनी को लेकर क्या बोले चहल?
'चहल टीवी' पर खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान इस लेग स्पिनर ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी याद किया। वीडियो के अंत में चहल बस की आखिरी सीट पर जाते हैं और कहते हैं कि यह वह सीट है, जहां एक लीजंड बैठते थे, उनका नाम है एमएस धोनी और आज भी कोई धोनी भाई की सीट पर नहीं बैठता है। BCCI ने वीडियो कोे शेयर किया है। आप इस वीडियो को यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं एमएस धोनी
2019 विश्व कप के बाद से एक भी इंटरनेश्नल मैच न खेलने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने धोनी को अपने 2019-20 सीज़न के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। BCCI के इस कदम के बाद से धोनी के संन्यास लेने की खबरों ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया था। हालांकि, BCCI की एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं, तो वह कॉन्ट्रैक्ट में आ जाएंगे।
भारतीय टीम को अब भी धोनी की ज़रूरत है- रैना
हाल ही में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने कहा था कि अगर धोनी को क्रिकेट छोड़ना होता, तो वह बिना किसी शोर शराबे के इसे छोड़ देते। धोनी के भविष्य के बारे में रैना ने कहा, ''मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूं। वह पूरी तरह फिट हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे अब भी लगता है कि टीम को उनकी ज़रूरत है। लेकिन यह विराट कोहली पर निर्भर है कि वह कैसे आगे बढ़ते हैं।''
IPL 2020 तय करेगा धोनी का भविष्य- शास्त्री
इससे पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की रेस में बने हुए हैं। शास्त्री ने कहा था, "धोनी IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टी-20 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।" शास्त्री ने आगे कहा था कि IPL 2020 के बाद सबकुछ सामने होगा।
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं एमएस धोनी
धोनी 2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, विश्व कप के बाद सेना में समय देने के लिए धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चयन प्रक्रिया से दूर रखा था। लेकिन, इसके बाद भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। बताया जा रहा है कि धोनी अब IPL 2020 के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। वहीं, अब भी वह विश्व कप की रेस में बने हुए हैं।