अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के 7 साल पूरे होने पर युजवेंद्र चहल ने शेयर की खास पोस्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज ही के दिन 7 साल पहले अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की।
चहल ने लिखा, "7 साल पहले मुझे भारत के लिए गेंदबाजी करने के लिए माही भाई से पहली कैप मिली थी। तब से मेरा जीवन मेरी प्रतिभा और अपनी टीम और प्रशंसकों के लिए इसे जीतने की भावना के साथ भारत को गौरवान्वित करने की यात्रा के अलावा और कुछ नहीं रहा है।"
पोस्ट
इन खिलाड़ियों का आभार जताया
चहल ने लिखा, "भाग्यशाली हूं कि आज तक अपने मेंटर्स (माही भाई, विराट कोहली और रोहित शर्मा) की प्रेरणा के साथ खेला हूं।
उन्होंने लिखा, "मैंने हमेशा अपने लक्ष्यों के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। हमारे पास तोड़ने के लिए और भी रिकॉर्ड हैं, इसलिए अपने दिल में बहुत गर्व और सम्मान के साथ मैं ईश्वर, अपने गुरुओं और साथियों का आभारी हूं। आज का दिन विशेष है, आगे कई और खास दिनों का इंतजार है।"
जानकारी
अब तक खेले 72 वनडे
चहल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 72 एकदिवसीय मुकाबलों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 91 विकेट अपने नाम किए हैं।