Page Loader
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन?
युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ किया है अच्छा प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@yuzi_chahal)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन?

Jan 02, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

03 जनवरी (मंगलवार) से भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही टी-20 सीरीज में युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे। चहल का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है तो वे उसे जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 87 विकेट लेकर चहल इस फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ कैसा है उनका प्रदर्शन।

प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ 20 विकेट ले चुके हैं चहल

चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टी-20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। चहल ने कुल 38 ओवरों की गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी 8.23 की रही है। 10 में से पांच मैच उन्होंने भारत में खेले हैं जिसमें 18 ओवर फेंकते हुए 8.11 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं।