
भारत बनाम श्रीलंका: युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कैसा प्रदर्शन किया है?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए टी-20 सीरीज में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अधिक प्रभावशाली नहीं रहा था। उन्होंने तीन मैचों में केवल तीन ही विकेट लिए थे।
हालांकि, अब चहल के पास वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन को सुधारने का मौका होगा। 10 जनवरी (मंगलवार) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है।
आइए जानते हैं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है चहल का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रहा है चहल का प्रदर्शन
चहल ने श्रीलंका के खिलाफ नौ मैचों की आठ पारियों में 16 विकेट लिए हैं और दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में वर्तमान समय में खेल रहे भारतीय गेंदबाजों में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
चहल ने कुल 80 ओवरों की गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी 4.95 की रही है। नौ में से तीन मैच उन्होंने भारत में खेले हैं जिसकी दो पारियों में उन्होंने छह विकेट लिए हैं।