चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल? आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम पहले ही घोषित कर चुकी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव का चयन हुआ है। दूसरी तरफ अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नहीं चुने गए हैं।
अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चहल के टीम में नहीं चुने जाने का कारण बताया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
चहल का मामला दिलचस्प है- आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कमेंटेटर चोपड़ा ने यूट्यूब पर कहा, "चहल का मामला दिलचस्प है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था। इसलिए उन्हें 2 साल हो गए हैं। आप कह सकते हैं कि भुवनेश्वर कुमार ने अपने पिछले 10 मैचों में विकेट नहीं लिए थे लेकिन चहल के आंकड़े तो बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।"
बयान
वनडे में चहल की फाइल बंद हो चुकी है- आकाश चोपड़ा
चोपड़ा ने आगे कहा, "चहल की तो फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया है। वह 2 सालों से टीम में नहीं चुने गए हैं और अगर उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता तो यह पीछे जाने जैसा कदम होता। वैसे तो आप उन्हें विश्व कप टीम में होने के बावजूद खिला नहीं रहे हो और ऐसे में अचानक से चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देने का कोई तुक नहीं बनता।"
आंकड़े
ऐसा है चहल का वनडे करियर
चहल ने अपने वनडे करियर में अब तक 72 मैच खेले हैं, जिसमें 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह 2023 में सिर्फ 2 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
इससे पहले 2022 में उन्होंने 14 वनडे मैच खेले, जिसमें 27.09 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए थे।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम
रोहित के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में 3 तेज गेंदबाजों को चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।