एशिया कप 2023: युजवेंद्र चहल का भारतीय टीम से बाहर होना निराशाजनक- एबी डिविलियर्स
अगामी एशिया कप क्रिकेट के लिए 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था। इसमें अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई थी। इस पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने चयन समिति की आलोचना की। अब एबी डिविलियर्स ने भी चहल को जगह नहीं मिलने पर निराशा जताई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि चहल को बाहर करने का मुख्य कारण संतुलन है। 2 कलाई के स्पिनर टीम में नहीं हो सकते।
मेरे लिए यह निराशाजनक था
अपने यूट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने कहा कि चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए चयन के साथ अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। चहल बहुत उपयोगी गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, "चहल को हटा दिया गया है, चयनकर्ताओं ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वे किसे चुनेंगे। यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है। चहल हमेशा बहुत उपयोगी होता है और आपकी टीम में लेग-स्पिनिंग विकल्प होना बहुत अच्छा है। हम जानते हैं कि वह कितने योग्य हैं।"
चहल ने वनडे में लिए 121 विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि चहल को टीम में शामिल करने का मतलब एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि चहल के लिए कोई दरवाजे बंद नहीं हैं। चहल ने 72 वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 विकेट है। उन्होंने 2 बार 5 विकेट और 5 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।