LOADING...
युजवेंद्र चहल को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- वह टीम में रहने लायक नहीं
युजवेंद्र चहल को एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह (तस्वीर: X/@yuzi_chahal)

युजवेंद्र चहल को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- वह टीम में रहने लायक नहीं

Aug 26, 2023
09:45 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट के लिए सोमवार को 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था। इस टीम में बतौर स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जगह मिली थी। युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था। चहल को टीम में जगह नहीं मिलने पर चयनकर्ताओं पर सवाल भी खड़े हुए थे। पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस मामले में कहा कि चहल ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें जगह मिले।

बयान

कुलदीप लगातार विकेट ले रहे

कनेरिया ने कहा, "युजवेंद्र चहल अभी भारतीय टीम में रहने के लायक नहीं हैं। वह बहुत असंगत रहे हैं। दूसरी ओर कुलदीप ने नियमित रूप से विकेट लिए हैं और बीच के ओवरों में प्रभावी हो सकते हैं। चयनकर्ताओं ने सही फैसला लिया है। मैं भी चहल के बजाय कुलदीप के साथ जा रहा हूं।" चहल ने 72 वनडे में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। 6/42 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बयान

दो कलाई के स्पिनर्स नहीं चुन सकते

अजीत अगरकर ने कहा था, "चहल ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ टीम का संतुलन है। अक्षर बल्लेबाजी कर सकते हैं और कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है। दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना मुश्किल है। इस समय हमारे पास 17 चुनने की सुविधा है, हम कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को ले सकते हैं। लेकिन जब आप 15 चुनते हैं तो दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना संभव नहीं है।"