युजवेंद्र चहल बनेंगे IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज? इन रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने अभियान का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 24 मार्च को करेगी। RR का गेंदबाजी क्रम युजवेंद्र चहल पर बहुत हद तक निर्भर करेगा। पिछले सीजन में उन्होंने 21 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह आगामी सीजन में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
IPL इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं चहल
लेग ब्रेक गेंदबाज चहल फिलहाल IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस लीग में 145 मैच खेले हैं, जिसमें 21.68 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह आगामी सीजन में 13 विकेट लेते ही अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। IPL इतिहास में चहल के बाद सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (183) और पीयूष चावला (179 ) ने लिए हैं।
RR की ओर से 50 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बनेंगे चहल
चहल ने RR की ओर से अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है। इस अनुभवी गेंदबाज ने अपनी मौजूदा टीम से 31 मैच खेले हैं, जिसमें 19.97 की औसत के साथ 48 विकेट चटकाए हैं। वह RR की ओर से 50 विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। RR की ओर से उनसे पहले शेन वॉटसन (67), सिद्धार्थ त्रिवेदी (65), शेन वॉर्न (58) और जेम्स फॉकनर (53) ही 50 विकेट पूरे कर चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 350 विकेट
चहल ने अपने टी-20 करियर में 290 मैच खेले हैं, जिसमें 23.39 की औसत और 7.61 की इकॉनमी रेट के साथ 336 विकेट चटकाए हैं। वह आगामी सीजन के दौरान इस प्रारूप में अपने 350 विकेट पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। दिलचस्प रूप से अब तक विश्व के कुल 10 गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 350 विकेटों का आंकड़ा पार किया हुआ है।
IPL 2022 में पर्पल कैप भी जीत चुके हैं चहल
IPL 2022 में चहल ने 17 मैचों में 19.52 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट चटकाए थे। उस सीजन में उन्हें पर्पल कैप मिली थी। वह इमरान ताहिर के बाद IPL के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे लेग स्पिनर बने थे। बता दें कि ताहिर ने IPL 2019 में सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे। चहल IPL के 5 सीजन में 20 से अधिक विकेट ले चुके हैं।