RR बनाम GT: युजवेंद्र चहल ने IPL में पूरे किए 150 मुकाबले, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 24 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह IPL में 150 मुकाबले खेलने वाले 26वें खिलाड़ी बने हैं। चहल RR के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे हैं। वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
चहल के IPL करियर पर एक नजर
चहल ने IPL में पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था। उन्होंने इस लीग में 150 मैच खेले हैं, जिसमें 21.25 की औसत और 7.63 की इकॉनमी रेट से 195 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह इस सीजन में 5 विकेट लेते ही अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। IPL इतिहास में चहल के बाद सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (183) और पीयूष चावला (181 ) ने लिए हैं।
IPL 2022 में जीती थी पर्पल कैप
चहल ने साल 2022 में पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट झटके थे। उनकी औसत 19.51 और इकॉनमी रेट 7.75 की रही थी। चहल RCB के लिए भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने उस टीम के लिए 113 मैच खेले थे और 7.58 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट झटके थे। चहल RCB के लिए 8 सीजन खेले और साल 2022 में उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था।
चहल ने हारे हुए मैचों में चटकाए हैं सर्वाधिक 81 विकेट
चहल ने IPL इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने हारे हुए मैचों में सर्वाधिक 81 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी सूची में भुवनेश्वर कुमार (78) दूसरे, पीयूष (70) तीसरे, अमित मिश्रा (69) चौथे, ब्रावो (68) 5वें, सुनील नरेन (66) छठे, रविचंद्रन अश्विन (59) 7वें, राशिद खान (57) 8वें और संदीप शर्मा (53) 9वें पायदान पर काबिज हैं। यह सूची बताती है कि इन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम को जीत नहीं मिली।
टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर सकते हैं चहल
चहल ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 294 मैच खेले हैं, जिसमें 23.11 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट के साथ 344 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीजन के दौरान इस प्रारूप में अपने 350 विकेट पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। दिलचस्प रूप से अब तक विश्व के कुल 10 गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 350 विकेटों का आंकड़ा पार किया हुआ है।