
विराट कोहली ने भारतीय टीम में वापसी के लिए किया था सपोर्ट- युवराज सिंह
क्या है खबर?
युवराज सिंह ने भारत को 2 विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। टी-20 विश्वकप 2007 और वनडे विश्वकप 2011 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
2011 विश्वकप के बाद कैंसर के चलते उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। वापसी के बाद वह टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करते रहे।
युवराज ने न्यूज 18 से बातचीत में वापसी पर बात की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भारतीय टीम में वापसी करने में उनकी मदद की।
बयान
धोनी ने मुझे असली तस्वीर दिखाई
युवराज ने कहा, "जब मैंने टीम में वापसी की तो कोहली ने अपनी कप्तानी में मेरा काफी समर्थन किया। उनके सपोर्ट के बिना मेरी वापसी नहीं हो पाती। एमएस धोनी ने 2019 विश्वकप के बारे में सही तस्वीर दिखाई कि चयनकर्ता आपकी ओर नहीं देख रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "2011 विश्वकप तक धोनी को मुझ पर बहुत भरोसा था और वह मुझसे कहते थे कि 'तुम मेरे मुख्य खिलाड़ी हो', लेकिन बीमारी से वापस आने के बाद खेल बदल गया।"
जानकारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज का प्रदर्शन
युवराज ने अपने करियर में 40 टेस्ट की 62 पारियों में 1,900 रन बनाए। 304 वनडे की 278 पारियों में उन्होंने 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8,701 रन बनाए। वहीं 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 1,177 रन हैं।