Page Loader
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद सबसे कम उम्र में दुनिया छोड़ने वाले खिलाड़ी
मंजरुल इस्लाम का निधन सिर्फ 22 साल की उम्र में हुआ था (तस्वीर: एक्स/@CricFit)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद सबसे कम उम्र में दुनिया छोड़ने वाले खिलाड़ी

Jul 23, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की किस्मत इतनी बेरहम रही कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने के बाद बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन खिलाड़ियों ने अपने छोटे करियर में दमदार खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन उनकी असमय मृत्यु ने क्रिकेट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया। आइए ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

#1`

मंजरुल इस्लाम (22 साल और 316 दिन) 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए साल 2004 में पहला मुकाबला खेले मंजरुल इस्लाम सिर्फ 22 साल और 316 दिन की उम्र में ये दुनिया छोड़कर चले गए। उनका निधन 16 मार्च, 2007 को एक सड़क हादसे में हुआ था। उन्होंने 6 टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किए थे। 25 वनडे की 24 पारियों में उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल के साथ 23 विकेट चटकाए थे। टेस्ट में उनके बल्ले से 257 और वनडे में 331 रन निकले थे।

#2

आर्ची जैक्सन (23 साल और 164 दिन)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आर्ची जैक्सन ने साल 1929 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह सिर्फ 23 साल और 164 दिन की उम्र में खराब स्वास्थ्य के कारण के कारण ये दुनिया छोड़कर चले गए थे। उनका निधन 16 फरवरी 1933 को हुआ था। उन्होंने 8 टेस्ट की 11 पारियों में 47.40 की औसत से 474 रन बनााए। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकला था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन रहा था।

#3

बेन हॉलिओके (24 साल और 132 दिन)

साल 1997 में पहला मुकाबला खेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेन हॉलिओके का निधन 23 मार्च 2002 को सिर्फ 24 साल और 132 दिन की उम्र में हो गया था। वह इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 20 वनडे खेले थे। टेस्ट में उनके बल्ले से 44 रन निकले थे। वनडे में उन्होंने 17 पारियों में 20.60 की औसत से 309 रन बनाए थे। हॉलिओके ने टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट और वनडे क्रिकेट में 8 विकेट लिए थे।

#4

सिरिल क्रिस्टियानी (24 साल और 158 दिन) 

सिरिल क्रिस्टियानी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला 1935 में खेले थे। उनका निधन सिर्फ 24 साल और 158 दिन की उम्र में 4 अप्रैल 1938 को हो गया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 4 टेस्ट खेले थे और इसकी 7 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 98 रन बनाए थे। उनकी औसत 19.60 की थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में की 44 पारियों में उन्होंने 16.45 की औसत से 658 रन बनाने में सफल रहे थे।