अलविदा 2019: इस साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन, आसान नहीं होगा इस टीम को हराना
टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा माना जाता है कि जो खिलाड़ी दुनियाभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, उसे ही इस खेल का महान खिलाड़ी कहते है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा (1,085) रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा (55) विकेट लिए। आज हम आपको इस साल की बेस्ट इलेवन बताने जा रहे हैं।
टॉम लाथम और रोहित शर्मा होंगे सलामी बल्लेबाज़
इस साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन हमने खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, उनकी मौजूदा रैंकिंग और इस साल के उनके खेल के आधार पर किया है। 2019 की बेस्ट टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और भारत के रोहित शर्मा होंगे। लेफ्ट हैंड बैट्समैन लाथम ने इस साल अब तक 8* टेस्ट में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम इस साल पांच टेस्ट में 546 रन हैं।
लाबुशेन, स्मिथ और कोहली के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
2019 की बेस्ट टेस्ट इलेवन में तीन नंबर पर मार्नस लाबुशेन, चार नंबर पर स्टीव स्मिथ और पांच नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करेंगे। लाबुशेन ने अब तक 11* टेस्ट में 1,085 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ के नाम 8* टेस्ट में 79.83 की औसत से 958 रन हैं। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में लाबुशेन पहले और स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं किंग कोहली ने इस साल 612 रन बनाए हैं।
क्विंटन डिकॉक होंगे विकेटकीपर, स्टोक्स निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका
इस टीम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स छह नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सात नंबर पर खेलेंगे। डिकॉक इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीपर बल्लेबाज़ हैं। डिकॉक ने 2019 में 8* टेस्ट में 679 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स ने इस साल 11* टेस्ट में बल्लेबाज़ी में 772 रन और गेंदबाज़ी में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टोक्स इस साल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं।
मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस और नाथन ल्योन के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट ब्रॉड और पैट कमिंस के नाम रहेगी। वहीं स्पिन विभाग अकेले नाथन ल्योन संभालेंगे। कमिंस ने इस साल 12* टेस्ट में सबसे ज्यादा 55 विकेट लिए हैं। 11* टेस्ट में 41 विकेट के साथ ब्रॉड इस साल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। शमी के नाम इस साल आठ टेस्ट में 33 विकेट हैं। वहीं बतौर स्पिनर इस साल सबसे ज्यादा (41) विकेट नाथन ल्योन ने लिए हैं।
इस साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन
2019 की बेस्ट टेस्ट इलेवन- टॉम लाथम, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), बेन स्टोक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), नाथन ल्योन, पैट कमिंस, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोहम्मद शमी।