Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा
मुंबई के लिए खेलेंगी यास्तिका भाटिया (फोटो: ट्विटर/@YastikaBhatia)

विमेंस प्रीमियर लीग: यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा

Feb 13, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रूपये में खरीदा है। 22 साल की यास्तिका बाएं बाथ की बल्लेबाज हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के मुकाबले खेल चुकी हैं और उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2021 में ही किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ पारियां खेल चुकी यास्तिका खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी हैं।

करियर

ऐसा रहा है यास्तिका का लिमिटेड ओवर्स करियर

यास्तिका ने महिला क्रिकेट में अब तक खेले 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की नौ पारियों में केवल 142 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 15.77 और स्ट्राइक-रेट 86.58 का रहा है। उनका सर्वोच्च स्कोर 35 का रहा है। वनडे में यास्तिका ने 19 मैचों की 18 पारियों में 26.55 की औसत से 478 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 64 का रहा है।