LOADING...
रणजी ट्रॉफी: यशस्वी जयसवाल हुए चोटिल, सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे
यशस्वी जयसवाल रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/BCCI)

रणजी ट्रॉफी: यशस्वी जयसवाल हुए चोटिल, सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे

लेखन Manoj Panchal
Feb 16, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टखने की चोट के कारण विदर्भ के खिलाफ मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। हाल ही में उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से भी बाहर किया गया था। अब इस युवा खिलाड़ी को प्रशिक्षण सत्र के दौरान दाहिने टखने में चोट लग गई है, जिससे वह 17 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।

टीम 

मजबूत है मुंबई की टीम

जायसवाल के बिना भी मुंबई का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है। टीम में कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से दुबे और जायसवाल को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है और मुख्य टीम में किसी खिलाड़ी को चोट लगने की स्थिति में उन्हें दुबई जाना होगा। हालांकि, अब जायसवाल भी चोटिल हो गए हैं।

सेमीफाइनल

17 फरवरी से शुरू होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इस चरण में पहुंचने वाली 4 टीमें गुजरात क्रिकेट टीम, केरल क्रिकेट टीम, विदर्भ क्रिकेट टीम और मुंबई क्रिकेट टीम है। सेमीफाइनल में केरल का मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात से होगा, जबकि मुंबई अपना मैच नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेलेगी। 42 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।