जानें उन 5 WWE रेसलर्स के बारे में जिन्होंने मौत को काफी करीब से देखा है
भले ही यह बात सच है कि प्रो रेसलिंग में सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है लेकिन फिर भी रेसलर्स की जान को बहुत खतरा होता है। बहुत सारे मशहूर रेसलर्स को रिंग में या फिर रिंग के बाहर हुई घटनाओं की वजह से मौत के काफी करीब पहुंचना पड़ा है। रेसलर्स के साथ कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थीं लेकिन उनके जान के लिए बड़ा जोखिम थीं। जानिए 5 रेसलर्स को जो मरते-मरते बचे हैं।
'द बीस्ट' ने लगभग अपनी जान गंवा दी थी
ब्राक लेसनर और रेसलमेनिया का नाम एकसाथ सुनते ही लोगों के दिमाग में लेसनर का अजेय दौर घूमने लगता है। लेकिन रेसलेमेनिया हमेशा लेसनर के लिए बढ़िया जगह नहीं रही है। रेसलमेनिया 19 पर कर्ट एंगल के खिलाफ फाइट कर रहे लेसनर रिंग के कोने पर बंधी सबसे ऊपर वाली रस्सी पर चढ़ गए। वहां से कूदते समय लेसनर सीधा सिर के बल गिरे थे और उनकी जान जा सकती थी लेकिन सौभाग्य से वह केवल बेहोश ही हुए थे।
मौत से बचे, लेकिन रेसलिंग से लेना पड़ा संन्यास
1997 में समरस्लैम के मैच के दौरान ओवेन हार्ट ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को तगड़ा आघात पहुंचाया। हार्ट ने स्टोन कोल्ड के गर्दन पर चोट पहुंचाने की कोशिश की और ऐसा करते समय स्टोन कोल्ड अपनी गर्दन के बल गिरे। स्टोन कोल्ड का वजन ज़्यादा होने और हार्ट के ज़्यादा जोर लगाने की वजह से स्टोन कोल्ड को गहरी चोट लगी। 2003 में लगातार गर्दन की परेशानियों से जूझ रहे स्टोन कोल्ड ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया।
अचानक शरीर में अकड़न के साथ हुए बेहोश
2010 में WWE के साथ टूर कर रहे आर-ट्रूथ को अचानक शरीर में अकड़न और बेहोशी की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा था। सौभाग्य की बात यह है कि ट्रूथ को दिक्कत बैकस्टेज पर ही हुई थी जहां उन्हें सहयोग करने वाले लोग मौजूद थे। उन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचा दिया गया था और यदि उन्हें यह दिक्कत कहीं और हुई होती तो उनकी जान बचा पाना बेहद मुश्किल हो सकता था।
विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचे
4 अक्टूबर, 1975 रिक फ्लेयर की जिंदगी का सबसे डरावना दिन साबित हुआ था। फ्लेयर और उनके कुछ अन्य रेसलर साथी शार्लेट से विलमिंग्टन के लिए हवाई यात्रा कर रहे थे। लैंडिंग के समय उनके विमान का ईंधन खत्म हो गया और जमीन से टकराने से पहले उनके विमान ने कई पेड़ों में भी टक्कर मारी थी। फ्लेयर इस दुर्घटना में जिंदा तो बच गए लेकिन उन्हें चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें अपना स्टाइल बदलना पड़ा था।
रॉ लाइव पर ही लॉलर को आया हार्ट-अटैक
WWE इतिहास में 10 सितंबर, 2012 सबसे ज़्यादा परेशान और डराने वाला दिन था। जेरी लॉलर हमेशा की तरह माइकल कोल के साथ लाइव कमेंट्री कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्हें हार्ट-अटैक आ गया। उन्हें तुरंत ही बैकस्टेज पर ले जाया गया। लॉलर को 20 मिनट के लिए चिकित्सीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया था। हालांकि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) की मदद से उनकी जान बचा ली गई थी।