WWE: कॉमिक्स के दीवाने इन रेसलर्स ने खुद को कॉमिक्स करैक्टर के रूप में किया प्रस्तुत

धरती पर कॉमिक्स का दौर लंबे समय से चल रहा है। लगभग हर किसी का बचपन कॉमिक्स पढ़ते हुए ही बीता होगा। कई WWE सुपरस्टार्स भी अपने बचपन मेें कॉमिक्स के बड़े दीवाने थे और उन्होंने रिंग में अपने दीवानेपन का इजहार किया है। WWE लगातार नए करैक्टर लाता रहता है जिनको देखकर लोगों के मन में ख्याल आते होंगे कि इस करैक्टर के पीछे का राज क्या है। जानें उन 5 रेसलर्स को जिनका करैक्टर कॉमिक्स से प्रेरित था।
कोफी किंग्सटन लंबे समय से WWE में बने हुए हैं और उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है। रिंग में उतरते समय कोफी अपने कॉमिक्स प्रेम को दिखाना नहीं भूलते हैं। उन्होंने अनगिनत मौकों पर कॉमिक्स हीरोज की प्रिंट वाली पैंट पहनी है। कोफी अब तक द रिडलर, ऑयरनमैन और सुपरमैन के प्रिंट वाली पैंट पहनकर रिंग में उतर चुके हैं। हालांकि, न्यू डे का हिस्सा बनने के बाद उन्हें अपने साथियों की तरह के कपड़े पहनने पड़ते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि रे मिस्टेरियो से बड़ा कॉमिक्स फैन पूरे WWE में कोई अन्य रेसलर नहीं है। लंबे WWE करियर में मिस्टेरियो ने कई सुपरहीरोज की तरह कपड़े पहनकर एंट्री ली है। मिस्टेरियो ने कैप्टन अमेरिका, जोकर, द फ्लैश, ऑयरनमैन, स्पाइडरमैन और द बैटमेन की तरह कपड़े पहनकर रिंग में एंट्री ली है। उनका कहना है कि वह कॉमिक्स काफी ज़्यादा पसंद करते हैं और बड़े मैचों में फेवरिट सुपरहीरो की तरह दिखना चाहते हैं।
फिन बैलर WWE का चर्चित नाम बन चुके हैं। शानदार फिजिक वाले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन बैलर ने अपने शरीर को रंगने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई है। कई मौकों पर बड़े मैचों में डेमन किंग की तरह दिखाई देने वाले बैलर ने खुद को मार्वल यूनिवर्स के काफी मशहूर वेनम की तरह भी दिखाया है। वह अपने शरीर को पूरी तरह से रंग लेते हैं और इस तरह से कॉमिक्स के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं।
स्टिंग ने लंबे समय तक WCW में परफॉर्म किया था और उन्हें जोकर के करैक्टर में देखा जाता था। WWE आने के बाद भी स्टिंग ने अपनी गिमिक को जारी रखने का निर्णय लिया और उन्होंने जोकर को असली श्रद्धांजलि दी। स्टिंग ने अपने करैक्टर में इतनी संजीदगी लाई थी कि लोगों को गोथम सिटी के सबसे बड़े खलनायक और बैटमैन के सबसे बड़े दुश्मन जोकर की याद आ गई थी।
WWE की काफी दिग्गज टैग टीम द शील्ड ने एक साथ रहकर कंपनी में काफी सफलता हासिल की है। इस टीम में कई बार फूट पड़ी है, लेकिन हर बार ये वापस साथ आए हैं। इस टीम का निर्माण भी मार्वेल के काफी प्रसिद्ध एजेंट ऑफ शील्ड से प्रेरित होकर किया गया था। यहां तक कि शील्ड मेंबर्स रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के कपड़े भी बिल्कुल स्वैट टीम के जैसे ही होते हैं।