WWE में आने से पहले अमेरिकी सेना के जवान थे ये 5 सुपरस्टार्स

WWE सुपरस्टार्स के बारे में हमें बहुत सी जानकारियां मालूम हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग यहां आकर सुपरस्टार बने हैं। फुटबॉल, बास्केटबॉल और कई अन्य खेलों में नेशनल लेवल तक खेल चुके लोग भी रेसलिंग के सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी सुपरस्टार हैं जिन्होंने रेसलिंग में आने से पहले अमेरिकी सेना में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। जानिए उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE में आने से पहले अमेरिकी सेना के जवान थे।
केविन नैश शानदार बास्केटबॉल खिलाड़ी थे और वह यूरोप में खेल चुके थे। घुटने की चोट ने उन्हें बास्केटबॉल छोड़ने पर मजबूर कर दिया। बाद में उन्होंने अमेरिकी सेना के 202वीं मिलिट्री पुलिस कंपनी को ज्वाइन कर लिया। उनको नार्थ अमेरिका ट्रिटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) पर तैनात किया गया था। विदेशों में ड्यूटी करने के बाद नैश वापस अमेरिका आ गए। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में जाने का निर्णय लिया और काफी सफल भी रहे।
बॉबी लैश्ली WWE में दोबारा आ चुके हैं लेकिन उनके सेना में सेवा देने की कहानी शायद कम ही लोगों को पता होगी। कॉलेज में तीन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप जीतने वाले लैश्ली ने अमेरिकी सेना ज्वाइन करने के बाद भी रेसलिंग जारी रखी। वह 2003 ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे लेकिन चोट लगने के कारण उसमें शिरकत नहीं कर पाए। इसके बाद लैश्ली ने प्रोफेशनल रेसलिंग में ही करियर बनाने का निर्णय लिया और WWE चले आए।
रैंडी ओर्टन WWE के आधुनिक इतिहास के सबसे सफल रेसलर हैं। उन्होंने जो सफलता हासिल की उसके लिए कितने रेसलर्स का करियर खत्म हो जाता है। हालांकि प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले ओर्टन यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प का हिस्सा थे। यह यूनिट अमेरिका की नौसेना और वायु सेना दोनों की मदद करने का काम करती है। नियमबद्ध नहीं रहने की वजह से उन्हें सेना से निकाल दिया गया और वह आज भी वहां ब्लैक लिस्टेड हैं।
कटलर यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प में चार साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें अमेरिकी सेना के लिए काम करने पर गर्व है। 2007 से लेकर 2011 तक कटलर सेकेंड बटालियन की आठवीं हथियार कंपनी के साथ मशीन गनर रहे थे। इसके बाद उन्हें सेना से सम्मान सहित विदा किया गया और उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में जाने का निर्णय लिया। NXT पर उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फाइट भी की है।
फोर्ड के नाम 200 मीटर, 400 मीटर और 4x4 रिले रेस में कई रिकॉर्ड हैं और उन्हें 2007 में साल का बेस्ट एथलीट चुना गया था। स्नातक के बाद फोर्ड को मरीन कॉर्प में शामिल कर लिया गया। उन्होंने 2008 से लेकर 2012 तक सेना के साथ काम किया। फोर्ड अपने बटालियन के लिए यात्रा का प्रबंध करते थे और उन्हें जरूरी ट्रेनिंग देते थे। सेना से वापस आने के बाद उन्होंने NXT पर खूब धमाल मचाया।