WWE Superstar Shake-Up: फिन बैलर सहित रॉ छोड़कर स्मैकडाउन आने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट
स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के साथ ही सुपरस्टार शेक-अप भी पूरा हो गया है और जिन सुपरस्टार्स को भी ब्रांड बदलना था, वे बदल चुके हैं। रॉ के एपिसोड पर हमने कई स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड पर आते देखा था। स्मैकडाउन के एपिसोड में भी रॉ के कई बड़े सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड का रुख किया है। स्मैकडाउन की पावर रैंकिंग को देखें तो यह रेड ब्रांड को पछाड़ सकती है।
'द बिग डॉग' ने बनाया स्मैकडाउन को अपना यार्ड
रोमन रेंस लंबे समय से रॉ का चेहरा रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय में उनके शील्ड ब्रदर सैथ रॉलिंस रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन हैं। यह बात सबको पता है कि कंपनी रॉलिंस को पुश देना चाहती है जो रोमन के होते हुए मुमकिन नहीं था। इसके अलावा अक्टूबर से स्मैकडाउन FOX पर आएगा जिसके लिए उन्हें रोमन रेंस मुख्य सुपरस्टारस के रूप में चाहिए थे। रोमन ने स्मैकडाउन में आकर उसे अपना यार्ड बताया है।
कई महिला रेसलर्स ने भी बदले ब्रांड
साशा बैंक्स के साथ कंपनी की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने वाली बेली अब स्मैकडाउन में परफॉर्म करेंगी। रॉयट स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाली लिव मोर्गन के अलावा एंबर मून भी अब स्मैकडाउन में दिखेंगी। NXT में धमाल मचाने वाली कायरी सेन स्मैकडाउन आ गई हैं और असुका के साथ उनका टीम बनाना लगभग पक्का लग रहा है। दिग्गज महिला रेसलर मिकी जेम्स को भी स्मैकडाउन में भेजा गया है।
ब्लू ब्रांड पर पहुंचे इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियन
फिन बैलर ने रेड ब्रांड पर लंबे समय तक धमाल मचाया है और वह एक बार यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। रेसलमेनिया 35 पर बॉबी लैश्ली को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले बैलर को ब्लू ब्रांड पर भेज दिया गया है। स्मैकडाउन में बैलर को आते ही अली के रूप में विपक्षी मिला जिसके खिलाफ उन्होंने शानदार मुकाबला लड़ा। बैलर ने अली को हराते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया।
स्मैकडाउन आने वाले अन्य सुपरस्टार्स
पिछले दो हफ्तों से स्मैकडाउन और रॉ दोनों में दिख रहे 'द फ्रीक' लार्स सुलिवन को आखिरकार स्मैकडाउन में भेजा गया है। NXT स्टार बडी मर्फी के अलावा शैड गेबल और अपोलो क्रूज को भी स्मैकडाउन भेजा गया है। रॉ में लगातार म्यूजिकल परफॉर्मेंस दे रहे इलायस को भी स्मैकडाउन में भेजा गया है। इलायस को स्मैकडाउन में आते ही रोमन रेंस के सुपरमैन पंच का शिकार होना पड़ा।