WWE: इन 5 सुपरस्टार्स ने की है कई बार शादियां
प्रोफेशनल रेसलिंग पिछले कुछ समय में इतना लुभावना बन चुका है कि हर कोई इसमें अपना करियर बनाना चाहता है। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलर्स का जीवन रिंग के बाहर काफी पेचीदा रहता है। कई सुपरस्टार्स हैं जिनकी शादियां लंबे दिनों तक नहीं चल पाती हैं। शायद ही कोेई ऐसा रेसलर होगा जिसने केवल एक शादी की होगी क्योंकि रेसलर्स के तलाक काफी जल्दी होते हैं। एक नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जिन्होंने कई बार शादियां की हैं।
फ्लेयर ने रिंग के बाहर भी रुकने का नाम नहीं लिया
15 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर WWE के हाल ऑफ फेमर हैं और उन्होंने रिंग में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। हालांकि, रिंग के बाहर भी फ्लेयर ने रुकने का नाम नहीं लिया और एक के बाद एक करके उन्होंने पांच बार शादी की। फ्लेयर की पहली शादी 1971 में हुई, लेकिन 12 साल बाद उनका तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। इसी तरह तलाक होते गए और फ्लेयर पांच शादियां कर गए।
डेडमैन ने भी की है कई शादियां
WWE के रिंग में लगभग तीन दशक से रेसलिंग कर रहे डेडमैन ने रिंग में शायद ही कुछ ऐसा बचा होगा जिसे हासिल नहीं किया होगा। हालांकि, रिंग के बाहर उनकी एक पर्सनल लाइफ है जिसमें उन्होंने तीन शादियां की हैं। अंडरटेकर ने WWE डेब्यू करने से कुछ महीनों पहले ही 1989 में अपनी पहली शादी की थी। 1999 में टेकर ने दूसरी बार शादी की। 2010 में टेकर मिचेल मैककूल के साथ शादी की और दोनों एकसाथ खुश हैं।
हर आठवेें साल शादी करते हैं बटिस्टा!
बटिस्टा के बारे में रेसलिंग और हॉलीवुड से जुड़ी बातों के बारे में तो लगभग सभी को पता होगा, लेकिन क्या आपको यह पता है कि बटिस्टा तीन बार शादी कर चुके हैं। पहली बार 1990 में बटिस्टा की शादी हुई थी, लेकिन आठ साल बाद उनका तलाक हो गया। बटिस्टा ने दूसरी बार शादी की और इस बार फिर आठ साल में ही उनका तलाक हुआ। बटिस्टा ने साराह जेड के साथ तीसरी शादी की है।
द वाइपर ने भी की है दो बार शादी
रैंडी ऑर्टन लगभग दो दशक से WWE के सबसे बेहतरीन हील का रोल निभा रहे हैं। वह कंपनी के टॉप परफॉर्मर हैं। हालांकि, ऑर्टन ने भी दो बार शादी की है। 2005 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की थी और फिर आठ साल के बाद उनका तलाक हो गया था। 2015 में ऑर्टन ने दूसरी बार अपनी सगाई की घोषणा की और फिर उसी साल उन्होंने दूसरी बार शादी भी की थी।
पिता के पदचिन्हों पर चल रही हैं शार्लेट!
रिक फ्लेयर की पुत्री शार्लेट फ्लेयर वर्तमान समय में WWE के महिला डिवीजन की टॉप सुपरस्टार हैं, लेकिन वह रिंग के बाहर शायद अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना चाह रही हैं। शार्लेट ने 30 की उम्र में ही दो बार तलाक कर लिया था। 2010 में शार्लेट ने पहली बार शादी की थी, लेकिन दो साल में ही उनका तलाक हो गया। 2013 में एक बार फिर उन्होंने शादी की, लेकिन इस बार भी उनकी शादी चल नहीं सकी।