
रेसलमेनिया की 35वीं सालगिरह पर WWE को इन गलतियों से बचना होगा
क्या है खबर?
रेसलमेनिया WWE का शोकेस इवेंट है और इसीलिए कंपनी चाहती है कि उनके रेसलर इस इवेंट पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर पूरे विश्व में फैले WWE के फैंस का दिल जीतें।
हालांकि कई बार फैंस को इंप्रेस करने के चक्कर में WWE इतनी आगे निकल जाती है कि उनका शो पूरी तरह से खराब हो जाता है।
उन्होंने बीते समय में कई बार ऐसी गलतियां की हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि वह इस बार भी कोई ऐसा गलती करें।
टैग टीम
टैग टीम चैंपियनशिप को लोवर कार्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए
WWE टैग टीम चैंपियनशिप को लोवर कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर रही है और खास तौर से चैंपियनशिप के रॉ और स्मैकडाउन चैंपियनशिप में बंट जाने के बाद से कंपनी इस तरह का व्यवहार कर रही है।
पिछले साल स्मैकडाउन टाइटल जीतने वाले का फैसला केवल पांच मिनट के मैच में ही हो गया था तो वहीं ब्रान स्ट्रोमैन ने एक बच्चे के साथ टीम बनाकर द बार को हराते हुए रॉ टाइटल जीता था।
रेसलर्स
एक ही मुकाबले में सबको इंवाल्व करने से बचना होगा
यदि कोई रेसलर WWE का हिस्सा है तो यह जरूरी नहीं है कि उसे रेसलमेनिया में भाग लेना जरूरी ही है।
रेसलमेनिया को कंपनी के बेस्ट इवेंट के रूप में प्रदर्शित किया जाना चाहिए और इसके मुकाबलों में फैंस पहले मिनट से लेकर अंतिम मिनट तक जुड़े रहने चाहिए।
यदि कंपनी ऐसा कर पाने में सफल नहीं होती है तो धीरे-धीरे इसकी चमक फीकी पड़ जाएगी और फैंस इससे दूर जाने लगेंगे।
टाइटल चेंज
उपयुक्त स्टोरीलाइन के बिना टाइटल चेंज नहीं करना चाहिए
यदि किसी भी रेसलर की जीत को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त स्टोरीलाइन नहीं है तो WWE को रैंडम टाइटल चेंज करने से बचना चाहिए।
इसका ताजा उदाहरण पिछले साल जिंदर महल का यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीतना और ब्रान स्ट्रोमैन का बच्चे के साथ रॉ टैग टीम टाइटल जीतना है।
ऐसा होने से कंपनी खोखली लगने लगती है और लोगों को पता चल जाता है कि कंपनी उन्हें इंप्रेस करने के लिए कुछ ज़्यादा ही कर रही है।
रॉयल रंबल
रॉयल रंबल विजेताओं को जीत नहीं देना गलत है
पिछले साल महिला और पुरुष दोनों ही रॉयल रंबल विजेताओं को अपने-अपने विपक्षियों के खिलाफ टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला था।
शिंस्के नाकामुरा और असुका दोनों को ही रॉयल रंबल जीतने के बाद नीचे कर दिया गया था और उन्हें वह पुश नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे।
हालांकि इस साल के रंबल विजेता सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच स्टोरीलाइंस बनाने वाले रेसलर्स हैं और WWE को उनके साथ भी पिछले साल जैसा हाल करने से बचना होगा।
मेन इवेंट
फैंस को उनका चहेता मेन इवेंट मुकाबला मिलना चाहिए
पिछले चार रेसलमेनिया मेन इवेंट्स पर WWE फैंस के बीच ज़्यादा कनेक्शन नहीं रखने वाले रोमन रेंस को मुकाबले लड़ने के मौके दिए गए हैं।
खास तौर से रेसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर और ट्रिपल एच के खिलाफ उनके मुकाबले को मेन इवेंट का स्टेट्स नहीं दिया जाना चाहिए था।
इस बार यदि WWE रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच के मुकाबले को मेन इवेंट पर जगह देती है तो यह उनके लिए ही फायदेमंद साबित होगा।