WWE को है महिला रेसलर्स की तलाश, जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया
WWE ने अपने चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टेफनी मैकमैहन के साथ महिलाओं के लिए एक नया शो 'FIGHT LIKE A GIRL' लाने की घोषणा की है। इस शो के तहत WWE महिलाओं को 10 हफ्ते के समय तक घूमने, ट्रेनिंग करने और अपनी तकलीफों से बाहर आने का मौका देगी। इस दौरान महिलाओं को WWE सुपरस्टार्स से भी मिलवाया जाएगा और उनके अंडर ट्रेनिंग दी जाएगी। जानें कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है और क्या है यह शो।
आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए यह है शर्त
इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। आवेदन के समय महिला को एक फोटो के साथ ही एक वीडियो भी अपलोड करना होगा जिसमें उसे समझाना होगा कि क्यों वह इस प्रोजेक्ट के लिए फिट है। शो का हिस्सा बनने वाली महिलाओं को 10 हफ्ते के समय तक घूमना, ट्रेनिंग करना और कई नए चैलेंज लेने के लिए तैयार रहना होगा।
10 हफ्तों तक महिलाओं की अनेक तरीके से मदद करेगा WWE
इस शो का हिस्सा बनने वाली महिलाओं की 10 हफ्तों तक अलग-अलग तरीकों से मदद की जाएगी। हर एपिसोड में WWE एक युवा महिला जो किसी पर्सनल समस्या का सामना कर रही होगी के साथ एक WWE सुपरस्टार को रखेगी। WWE सुपरस्टार अपने अनुभव की मदद से ट्रेनी महिला को किसी भी तरह की परेशानी में निकलने में मदद देंगे।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इस शो के लिए आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं fightlikeagirl.castingcrane.com पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
महिला रेसलिंग को बढ़ावा दे रही है WWE
WWE ने पिछले 3-4 साल में महिला रेसलिंग पर काफी ध्यान दिया है और लगातार इसे बढ़ावा देने का काम किया है। चाहे एवाल्यूशन की बात हो या फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले कराने की बात WWE ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर को रेसलमेनिया के मेन इवेंट में उतारकर इस साल WWE ने इतिहास रच दिया था।
महिलाओं को मिल रहा है ठीक-ठाक पैसा
महिला रेसलर्स को फाइट करने के लिए कंपनी अच्छे कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करती है। रोंडा राउज़ी WWE मेें सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला रेसलर थीं और उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। शार्लेट फ्लेयर लगभग 6 लाख डॉलर तो वहीं बैक लिंच लगभग 3 लाख डॉलर की कमाई कर रही हैं। बेहद कम मौकेे पाने वाली सुपरस्टार्स भी 80-90 हजार डॉलर की कमाई कर लेती हैं।