LOADING...
WWE: इन पांच महिला सुपरस्टार्स की गाड़ियां देखकर उनके बॉयफ्रेंड भी हो जाएं शर्मिंदा

WWE: इन पांच महिला सुपरस्टार्स की गाड़ियां देखकर उनके बॉयफ्रेंड भी हो जाएं शर्मिंदा

लेखन Neeraj Pandey
Sep 25, 2019
08:40 pm

क्या है खबर?

WWE मे अब महिला रेसलर्स को काफी मौके दिए जा रहे हैं और वे करोड़ों में कमाई कर रही हैं। इन रेसलर्स की कार लिस्ट पर निगाह दौड़ाएंगे तो आपको समझ आएगा कि वे अपने 'डिवा' नाम को वाकई में जी रही हैं। कई सुपरस्टार्स ने तो ऐसी कारें ले रखी हैं जिन्हें देखकर उनके बॉयफ्रेंड या पति को भी जलन होने लगे। तो आइए जानें सबसे बेहतरीन कार रखने वाली पांच महिला सुपरस्टार्स कौन हैं।

#1

लाना के पास है शानदार गाड़ियों का जखीरा

रुसेव की पत्नी लाना के पास कई शानदार गाड़ियां हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी कह सकता है कि उन्हें कारों से काफी लगाव है। लाना के पास काले रंग की Maserati कार है जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये है। इसके अलावा उनके पास Lamborghini भी है जिसकी कीमत तीन करोड़ रूपये के करीब है तो वहीं उनके पास लगभग 20 लाख रूपये की कीमत वाली Toyota Prius Prime भी है।

#2

बेला की फेरारी और बेंटले

निकी बेला को अक्सर सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट करते देखा जाता है। उनके पास Ferrari Portofino है जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रूपये है। इसके अलावा उनके पास Bentley Continental GT भी है जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रूपये है। निकी महंगी गाड़ियों में घूमने की शौकीन हैं और उन्हें Lamborghini के साथ भी देखा गया है।

#3

मडूसा का विशालकाय ट्रक

आपने तमाम गाड़ियां देखी होंगी, लेकिन हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि मडूसा के ट्रक जैसी भड़कीली गाड़ी शायद ही देखी होगी। मडूसा ने लगभग 18 साल तक प्रोफेशनल रेसलिंग की थी और उसके बाद वह बड़े ट्रकों की रेसिंग में हिस्सा लेने लगी थीं। भले ही उनके ट्रक का रंग पिंक है, लेकिन फिर भी WWE के बहुत से सुपरस्टार्स उनके ट्रक को चलाने की इच्छा रखते होंगे।

#4

मिकी जेम्स की शानदार कार

मिकी जेम्स ने पांच साल तक WWE फैंस को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने 2005 से लेकर 2010 तक WWE फैंस को अपने चार्म और रिंग में शानदार काम की बदौलत अपना मुरीद बना लिया था। रिंग छोड़ने के बाद से वह साधारण जीवन बिता रही हैं, लेकिन उन्होंने कई शानदार कार खरीद ली हैं। मिकी के पास Dodge Charger है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।

#5

एलेक्सा की शानदार BMW

एलेक्सा ब्लिस ने WWE में अपने ढेर सारे बैकग्राउंड और स्किल्स का इस्तेमाल किया है। WWE की ऑफिशियल साइट की जानकारी के मुताबिक उन्होंने किक-बॉक्सिंग से सॉफ्टबॉल की चीयरलीडर तक का काम किया है। इन सबकी बदौलत ही वह रिंग में आने के लिए खुद को फिट कर सकीं। एलेक्सा के पास BMW SUV है। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 43 लाख रूपये है।