Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन होगा भारतीय टीम का विकेटकीपर?
केएस भरत का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@bcci)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन होगा भारतीय टीम का विकेटकीपर?

Mar 16, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। फाइनल में भारतीय टीम अपने 2 स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बगैर उतरेगी। बुमराह का विकल्प तो भारत के पास मौजूद है, लेकिन टीम का विकेटकीपर कौन होगा ये बड़ा सवाल है।

प्रदर्शन 

केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन 

केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला और वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 8, 6, 23*,17, 3 और 44 के स्कोर बनाए। 6 पारियों में उनका औसत सिर्फ 20.20 का था। ओवल का मैदान तेज गेंदबाजों को मदद करेगा और भरत उन्हें अच्छी तरह से खेल पाएंगे या नहीं ये बड़ा सवाल बन गया है। वह नंबर-6 पर खेलते हैं और यहां एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी जो फॉर्म में हो।

कमी

भारत को पंत की कमी खलेगी 

टेस्ट क्रिकेट में पंत भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 33 टेस्ट में 43.67 की औसत और 5 शतक की मदद से 2,271 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन रहा है। इंग्लैंड की सरजमीं पर पंत ने 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में पंत ने 1 शतक और 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

अनुभव

भरत के पास है इंग्लैंड में खेलने का अनुभव

भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 में खेली गई टेस्ट सीरीज में भरत टीम का हिस्सा थे और उन्होंने वहां अभ्यास मैच खेला था। उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 43 और 70* का स्कोर बनाया था। टीम के पास विकेटकीपर के अन्य विकल्प ईशान किशन और केएल राहुल हैं। किशन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है और राहुल का टेस्ट में फॉर्म अच्छा नहीं है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका नहीं मिल रहा है।

दिग्गज

दिग्गजों का क्या कहना है?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "राहुल को आप एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। वह ओवल में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हैं तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत होगी। क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी की थी और लॉर्ड्स में शतक भी बनाया था। जब आप WTC फाइनल के लिए अपनी इलेवन चुनते हैं तो राहुल को जरूर ध्यान में रखें।"

आंकड़े

केएल राहुल का इंग्लैंड में कैसा रहा है प्रदर्शन? 

राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 9 मैच में 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं। उन्होंने वहां 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उन्हें मौका मिला था। उन्होंने 20, 17 और 1 रन का स्कोर बनाया था। इस कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और शुभमन गिल को मौका मिला। भारत के लिए राहुल ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं और 33.44 की औसत से 2,642 रन बनाए है।