LOADING...
WTC फाइनल: विराट कोहली का प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ 10 पारियों में 5 बार आउट हुए हैं (फोटो: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: विराट कोहली का प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jun 04, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला बुधवार (7 जून) से शुरू होगा। लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म काफी मायने रखती है। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अगर उनका बल्ला चलता है तो विरोधियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आइए कोहली के कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कोहली बनाम पैट कमिंस 

आगामी मुकाबले में कोहली की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से रोचक भिड़ंत होने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि कोहली इस कंगारू गेंदबाज के खिलाफ उतने सहज नहीं हैं जितने अन्य गेंदबाजों के खिलाफ। कोहली टेस्ट में कमिंस के खिलाफ 10 पारियों में 16.40 की साधारण औसत और 33.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 247 गेंदों में केवल 82 रन बना पाए हैं। तेज गेंदबाज कमिंस भारतीय बल्लेबाज को 5 बार आउट करते हुए हावी रहे हैं।

रिपोर्ट

कोहली बनाम जोश हेडलवुड 

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जोश हेजलवुड भी WTC फाइनल में कोहली की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। कोहली ने हेजलवुड के खिलाफ 14 टेस्ट पारियों में 55.66 की औसत और 49.85 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। कोहली ने 335 गेंदों का सामना करते हुए इस गेंदबाज के खिलाफ 21 चौके और 1 छक्का जमाया है। हेजलवुड टेस्ट क्रिकेट में कोहली को 3 बार आउट करने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement

रिपोर्ट

कोहली बनाम मिचेल स्टार्क 

अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कोहली की टक्कर भी आगामी मुकाबले में आकर्षण का केंद्र होगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 17 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इनमें कोहली ने 73.00 की औसत और 58.09 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि स्टार्क की 377 में से 279 गेंदों पर कोहली कोई रन नहीं बना पाए। स्टार्क ने टेस्ट में 3 बार कोहली को आउट किया है।

Advertisement

रिपोर्ट

कोहली बनाम नाथन लियोन 

वर्तमान ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने कोहली को काफी हद तक रोकने में सफल रहे हैं। लियोन के खिलाफ कोहली ने 1,002 गेंदों का सामना करते हुए 73.00 की औसत और 50.99 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। लियोन 31 पारियों में कोहली को 7 बार आउट कर चुके हैं जो अपनेआप में यह दर्शाता है कि उनका पक्ष कितना मजबूत है।

रिपोर्ट

कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया 

वैसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कोहली से इसलिए भी भयभीत है क्योंकि उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 42 पारियों में 48.26 की औसत और 52.25 की स्ट्राइक रेट से 1,979 रन बनाए हैं। 186 के उच्चतम स्कोर के साथ कोहली ने कंगारूओं के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। WTC फाइनल में कोहली को रोकने के लिए विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया पूरा जोर लगाना चाहेगी।

Advertisement