WTC फाइनल: भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ गुरुवार को शानदार शतक जमा दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 229 गेंदें खेलीं। स्मिथ ने अपनी तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए गेंदबाजी की कड़ी परीक्षा ली। आइए स्मिथ की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही स्मिथ की पारी और साझेदारी
स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंबे समय तक एक छोर को संभाले रखा और आसानी से रन बनाए। उन्होंने पारी में 45.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 268 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 दर्शनीय चौके भी लगाए। स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी (285) निभाते हुए बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाए।
ऐसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
34 साल के स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। 96 टेस्ट की 169 पारियों में उन्होंने 59.80 की औसत और 53.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 239 रन का है और 31 शतक के अलावा वह 37 अर्धशतक और 4 दोहरे शतक भी जमा चुके हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मिथ का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 19 मैचों में 66.93 की औसत और 52.26 की स्ट्राइक रेट से 2,008 रन बनाए हैं। 36 पारियों में उन्होंने भारत के लिए 6 बार नाबाद रहते हुए 9 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। भारत के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 192 रन का है।
स्मिथ ने हासिल की खास उपलब्धि
स्मिथ ने इस मुकाबले में शतक जमाते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की है। स्मिथ भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ यह उनका 9वां टेस्ट शतक रहा। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी ने 8-8 शतक जमाए हैं। दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक शतक सचिन तेंदुलकर (11 शतक) ने जमाए हैं।
स्मिथ ने बनाए ये रिकॉर्ड
कंगारू बल्लेबाज स्मिथ भारत के खिलाफ जो रूट के साथ सर्वाधिक टेस्ट शतक (9-9) जमाने वाले विश्व क्रिकेट के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ इंग्लैंड में स्टीव वॉ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शतक (7-7) जमाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन (11) हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ भारत के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और ओवरऑल 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।