Page Loader
WTC फाइनल: रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को टेस्ट में 8वीं बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े
टेस्ट में जडेजा ने स्मिथ को 8वीं बार आउट किया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को टेस्ट में 8वीं बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े

Jun 09, 2023
10:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही। उस्मान ख्वाजा (13) और डेविड वॉर्नर (1) सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा दिया।

आंकड़े

स्मिथ ने दूसरी पारी में बनाए 34 रन

पहली पारी में 121 रन बनाने वाले स्मिथ ने दूसरी पारी में 47 गेंदों पर 34 रन बनाए। टेस्ट में स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ 735 गेंदों पर 270 रन (औसत- 33.75, स्ट्राइक रेट- 36.73) बनाए हैं और वह 8 बार आउट भी हुए हैं। जडेजा टेस्ट में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में स्मिथ को 9 बार और जेम्स एंडरसन व रविचंद्रन अश्विन ने 8-8 बार आउट किया है।