
WTC फाइनल: भारतीय टीम पर लगा शत-प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना, गिल पर हुई कड़ी कार्रवाई
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में शिकस्त झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर शत-प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।
इसके साथ-साथ शुभमन गिल पर तीसरे अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने के चलते भारी जुर्माना लगा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नियम
ऑस्ट्रेलिया पर भी हुई कार्रवाई
भारत ने निर्धारित तय समय तक 5 ओवर कम किए, जिसके चलते उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई।
ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी तय समय तक अपने 4 ओवर पूरे करने में विफल रही है, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
गिल
गिल पर हुई लगा तगड़ा जुर्माना
स्लो ओवर रेट के चलते 100 प्रतिशत दंड झेलने वाले गिल पर तीसरे अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने के चलते मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और लगा है।
दरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान कैमरून ग्रीन ने बाईं ओर डाइव लगाकर गिल का विवादास्पद कैच पकड़ा, जिस पर टेलीविजन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उन्हें आउट करार दिया।
इसके बाद गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ग्रीन के कैच की फोटो शेयर करते हुए निराशा जाहिर की।
गिल
गिल ने किया निराश
गिल WTC के दूसरे चक्र के फाइनल में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रनों का अम्बार लगाने वाले गिल WTC फाइनल से पहले अच्छी लय में थे।
WTC फाइनल में उन्होंने दोनों पारियों में निराश किया। अपनी पहली पारी में उन्होंने 13 रन बनाए और स्कॉट बोलैंड की अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हुए थे।
दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाए। वह दोबारा बोलैंड का ही शिकार बने।
लेखा-जोखा
फाइनल में भारत को मिली करारी शिकस्त
WTC फाइनल में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 469 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) की मदद से 296 रन बनाए।
पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की।
जीत के लिए मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन बना सकी।