Page Loader
WTC फाइनल: भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश तो ऑस्ट्रेलियाई चमके, जानिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण 
WTC फाइनल का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश तो ऑस्ट्रेलियाई चमके, जानिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण 

Jun 11, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। भारत के कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो और ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच में निराश ही किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।

रन

ट्रेविस हेड ने खेली शानदार पारी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने पहली पारी में शानदार 163 रन की पारी खेली। उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और 1 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 93.68 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। उनकी इस पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन मुकाबले में वापसी की थी। इसके साथ ही हेड WTC फाइनल में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए थे।

पारी

स्मिथ ने जड़ा 31वां टेस्ट शतक 

पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक था। इसके साथ ही स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस सूची में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टेस्ट में 41 शतक लगाए थे। स्मिथ का भारत के खिलाफ यह 9वां शतक रहा। स्मिथ और हेड ने पहली पारी में 285 रन की साझेदारी निभाई।

वापसी

रहाणे ने की शानदार वापसी 

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने पहली पारी में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच में बनाए रखा था। रहाणे ने 68.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और 108 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। हालांकि, वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए।

बल्ला

नहीं चला स्टार खिलाड़ियों का बल्ला 

भारत के लिए शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लॉप रहें। रोहित ने 15 और 43 के स्कोर बनाए। कोहली ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए। शुभमन ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा ने पहली पारी में 25 गेंद का सामना किया और 14 रन बनाए। दूसरी पारी में वह 27 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी

स्कॉट बोलैंड ने बदल दिया मैच

बोलैंड ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में 20 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में उनके ही ओवर ने पूरा मैच बदलकर रख दिया। उन्होंने मैच के पांचवें दिन पहले कोहली को 49 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा और उसी ओवर में उन्होंने रविंद्र जडेजा को खाता खोले बिना आउट कर दिया। दूसरी पारी में उन्होंने 16 ओवर में 46 रन दिए और 3 विकेट झटके।